पुलिस ने उनके पास से नकद और अन्य सामान भी बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि अंधेरा होते ही यहां जुआरियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है.


जमशेदपुर (ब्यूरो): जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत उलियान हनुमान वाटिका के समीप जुआ मटका खेलने और खिलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से नकद और अन्य सामान भी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि अंधेरा होते ही यहां जुआरियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इसके बाद कदमा थाना ने टीम गठित कर वहां छापामारी की। पुलिस ने जहां से तीन लोगों कुणाल, कार्तिक, अभिमन्यु को हिरासत में लिया। उनके पास से पुलिस ने चार मोबाइल 7000 हजार रुपए नगद के साथ ही अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।चोर को किया गिरफ्तार
बिरसानगर थाना क्षेत्र से चोरी गए बुलेट मोटरसाइकिल को 2 माह बाद पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस को मोटरसाइकिल सहित चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। घटना 23 जनवरी की है। बिरसानगर जोन नंबर चार मधुर पथ के रहने वाले केशव कुमार सिन्हा ने बिरसानगर थाना में लिखित शिकायत की थी कि रात्रि 9.30 बजे घर के बाहर खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई थी। लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू की, जिसमें दो माह बाद पुलिस को सफलता मिली। गुप्त सूचना के आधार पर कमपुट बस्ती घोड़ाबांधा के रहने वाले अजय कर्मकार को पुलिस ने हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि उसने ही मोटरसाइकिल चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मोटरसाइकिल बरामद की और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Posted By: Inextlive