नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 6 जनवरी को
जमशेदपुर (ब्यूरो): दिव्यांगता मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा की ओर से छह जनवरी से तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन साकची स्थित अग्रसेन भवन में 6 से 8 जनवरी 2023 तक होगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका लाभ पहुंचे, इसके लिए संस्था की महिलाओं एवं मारवाड़ी समाज के लोगों द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि रानी देवी चौधरी की स्मृति में सरलाल ग्रुप के चेयरमैन रामकृष्ण चौधरी द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद पंजीकरण कर लाभ उठा सकता है। कहा कि जरूरतमंदों के नि:शुल्क कृत्रिम हाथ और पैर लगाया जाएगा, ताकि वे रोजमर्रा के काम आसानी से कर सकें। अंतिम तिथि 30 दिसंबर
पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2022 रखी गई है। पंजीकरण हेतु 7979803956, 7292885320, 7979735689, 9006115709, नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सुरभि शाखा द्वारा कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार ऑटो के माध्यम से जमशेदपुर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा। गौरतलब है कि अखिल भारती मारवाड़ी युवा मंच के प्रकल्पों में से एक मुख्य प्रकल्प है कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण। जिसके तहत इस वर्ष लॉकडाउन के बाद पूरे देश में लगभग 46 शिविर लगाए गए, जिससे 5000 से अधिक लोग लाभान्वित हुए।इनकी रही मौजूदगी मौके पर रामकृष्ण चौधरी, आलोक चौधरी, राहुल चौधरी, ओमप्रकाश रिंगसिया, महावीर मोदी, सुरेश कांवटिया, शंकर सिंघल, अजय चेतानी, अरुण बाकरेवाल, अरुण गुप्ता, संतोष अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, संवारमल अग्रवाल, दीपक पारिक, बबलू अग्रवाल, पंकज छावछरिया, अरुण गुप्ता, बबलू अग्रवाल, लखन लाल अग्रवाल, भारत बंसल, सुरभि शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी, सचिव निधि अग्रवाल, संयोजक पूजा अग्रवाल एवं मनीषा संघी, पारूल चेतानी आदि की मौजूदगी रही।