जेई के चार और संदिग्ध मरीज मिले
-पीडि़तों का नमूना लेकर जांच को भेजा जाएगा
JAMSHEDPUR: शहर में जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) लगातार पांव पसार रहा है। सोमवार को भी चार संदिग्ध मरीज मिले। सभी पीडि़तों का नमूना लेकर जांच को भेजा जाएगा। परसुडीह स्थित रुद्रा नर्सिग होम में पीडि़तों का इलाज चल रहा है। इसकी जानकारी नर्सिग होम के संचालक डॉ। आदित्या ने दी। वहीं, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ। साहिर पॉल ने शहरवासियों ने इस बीमारी को लेकर जागरूक होने की अपील की है। इस वर्ष अब तक 8ब् मरीजों की जांच में क्क् में जापानी इंसेफ्लाइटिस की पुष्टि हुई है। ------------- वीमेंस कॉलेज में पोषण सप्ताह का समापनवीमेंस कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग द्वारा पोषण सप्ताह का समापन सोमवार को हुआ। इसमें मुख्य अतिथि कोल इंडिया लिमिटेड के पूर्व जनरल मैनेजर दिलीप राय ब्रह्मकुमारी के राजयोगी उपस्थित थे। स्वागत भाषण विभाग की हेड डॉ। के अन्नापूर्णा ने दिया। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के दौरान भाषण, स्लोगन सहित कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसके अलावा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया। प्रदर्शनी के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर प्रभारी प्राचार्या डॉ। सुजाता सिन्हा के अलावा कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।
--------------- एलआईसी ने विजेताओं को दिया सम्मानएलआईसी जमशेदपुर डिवीजन की ओर से निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को बिष्टुपुर स्थित एलआईसी के कार्यालय में किया गया। यह पुरस्कार बीमा सप्ताह के अंतर्गत प्रदान किया गया। अंग्रेजी निबंध में सेक्रेड हार्ट की ज्योति सिंह, फरखानंदा नाज, नरभेराम हंसराज के निकेत निशांत, ¨हदी में राजेंद्र विद्यालय की रितिका राय, नरभेराम के आशुतोष कुमार, सेंट मेरीज हाईस्कूल के अ¨रदम सेन को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभी पुरस्कार एलआईसी के मार्केटिंग मैनेजर पीके सेठी ने प्रदान किए। मौके पर आयोजन समिति के चेयरमैन यूके सिन्हा, सुब्बा रमन आदि उपस्थित थे।