जमशेदपुर : शहर में लूट-छिनतई करने वाले गिरोह ने सिदगोड़ा थाना क्षेत्र बारीडीह डिस्पेंसरी रोड मुख्य सड़क पर प्रसन्न कुमार प्रसून से मारपीट कर मोबाइल लूटने, विरोध पर चाकू मार जख्मी करने और बंधक बनाकर एटीएम से जबरन रुपये निकलवाने का प्रयास करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों में बिरसानगर के राजा रविदास, विक्की लोहार, राकेश कुमार सिंह ओर वाई अमर राव शामिल है। इनके पास से लूटा गया मोबाइल, घटना में प्रयुक्त चाकू और बाइक बरामद किया गया है। मुख्यालय एक के डीएसपी वीरेंद्र राम ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया शुक्रवार मध्यरात गौतम रोड विद्यापतिनगर निवासी प्रसन्न कुमार प्रसून से चार बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल लूट लिया था। विरोध पर चाकू से हमला कर जख्मी कर उसे जबरन बारीडीह पेट्रोल पंप के एटीएम की और पैसे निकलवाने को ले गए। इस बीच टैगो-30 के जवान वहां पहुंचे तो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। घायल से पुलिस ने पूछताछ की। उसकी शिकायत पर प्राथमिकी की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब हैं। बदमाशों ने युवक के आंख के पास चाकू मार उसे घायल कर दिया था।

सात अपराधियों को कांड्रा पुलिस ने पकड़ा

ओडि़शा से आयरन अयस्क लदे हाइवा के चालक का अपहरण कर गाड़ी लेकर भाग रहे सात आरोपियों को कांड्रा पुलिस ने बोलेरो समेत गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों से कांड्रा थाना में पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार की रात उड़ीसा के शाहनीदपुर से हाइवा (संख्या-ओडी 09के/2262) आयरन अयस्क लोड कर बोलानी साइ¨डग के लिए निकला था। इसी दौरान रास्ते में ही बोलेरो पर सवार सात अपराधियों ने उक्त हाइवा को रोककर उसके चालक का अपहरण कर हाइवा लेकर फरार हो गए। उक्त हाइवा में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था जिससे वाहन मालिक प्रकाश चन्द्र परीडा उसका लोकेशन ट्रेस कर रहे थे। इस बीच जब हाइवा अपने गंतव्य स्थान नहीं पहुंचा तो वाहन मालिक ने लोकेशन के आधार पर पता लगाया तो मालूम हुआ कि हाइवा किसी दूसरी दिशा में जा रहा है। तत्काल वाहन मालिक द्वारा इसकी सूचना उक्त रूट में पड़ने वाले सभी थानों को दी। इसी क्रम में कांड्रा थाना प्रभारी को भी शनिवार की सुबह हाइवा लूट की जानकारी मिली। ततपश्चात उन्होंने छापेमारी टीम का गठन कर विभिन्न मार्गों पर पुलिस गश्ती तेज कर दी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि हाइवा चौका-कांड्रा मार्ग से होकर कोहिनूर स्टील कंपनी की ओर जा रहा है। ततपश्चात पुलिस टीम सक्रिय हुई और मौके पर पहुंच कर हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया। उक्त हाइवा के साथ चल रहे बोलेरो को भी पुलिस ने जब्त करते हुए उसपर सवार सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान सूचना पाकर वाहन मालिक भी उक्त स्थल पर पहुंचे। फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।

Posted By: Inextlive