four athletes from Jamshedpur participate in World Master Athletic Championship: वल्र्ड मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में शामिल होने जमशेदपुर के चार एथलीट स्वीडन रवाना
जमशेदपुर(ब्यूरो)। 25वीं वल्र्ड मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 13 अगस्त से 25 अगस्त तक स्वीडन के ग्रोथनबर्ग में आयोजित होने जा रहा है। इसमें लगभग 111 देश के 8000 एथलीट हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता में मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से जमशेदपुर शहर के चार मास्टर एथलीटों का चयन हुआ है, जो भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें एक पुरुष और तीन महिला एथलीट शामिल हैं। इनमें 50 प्लस आयु वर्ग में एस के तोमर हैमर थ्रो और डिस्कस थ्रो में भाग ले रहे हैं। वहीं महिलाओं के 60 प्लस आयु वर्ग में कविता कुमारी जैवलिन थ्रो में, 55 प्लस आयु वर्ग में चरणजीत कौर जैवलिन थ्रो में और 45 प्लस आयु वर्ग में नीतू कुमारी 5000 मीटर की दौड़ में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन चारों एथलीटों का चयन बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। शुभकामनाओं के साथ टीम विदा
आज चार सदस्यीय टीम के शहर से प्रस्थान करने के पूर्व कार्यक्रम आयोजित कर बेहतर प्रदर्शन और पदक जीतने की शुभकामनाओं के साथ प्रतियोगिता हेतु विदा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन टेल्को स्थित रेड कारपेट कार्यालय में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड झारखंड के क्षेत्रीय प्रबंधक (फील्ड एंड सेल्स) घनश्याम मूलवानी, विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड झारखंड के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सैकत डे एवं नीतीश कुमार, पूर्व अंतरराष्ट्रीय पोल वॉल्टर गुरदेव सिंह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय साइकिल लिस्ट एवं अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट अवतार सिंह, मास्टर एथलीट मिथिलेश कुमार, मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष विजय सिंह, पूर्वी सिंहभूम मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव श्याम कुमार शर्मा मौके पर मौजूद थे।