इस शिलान्यास के साथ ही बिरसा सेवा दल की ओर से विरोध भी शुरू हो गया है.


जमशेदपुर (ब्यूरो): पूर्वी विधानसभा में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा बिरसानगर के सिद्धू कान्हू मैदान में स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। विधायक सरयू राय ने मंगलवार को इसका शिलान्यास किया। हालांकि इस शिलान्यास के साथ ही बिरसा सेवा दल की ओर से विरोध भी शुरू हो गया है।खेल का होगा विकास


विधायक ने कहा कि शिलान्यास के दौरान उन्हें नहीं बुलाया गया था, इसलिए वे विरोध कर रहे हैं। उन्होने कहा कि उनकी महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक खेल के प्रति युवाओं को जोडऩे के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में कई स्टेडियम का निर्माण करने की है। इसी के तहत सिद्धू-कान्हू मैदान जिसे गुडिय़ा मैदान भी कहते हैं, इस खुले मैदान को स्टेडियम के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। उनका कहना है कि शहर के कंपनी क्षेत्र में बड़े-बड़े स्टेडियम हैं, जिसका संचालन टाटा स्टील और टाटा मोटर्स करती है। वहां बस्ती इलाकों के बच्चों को खेलने में परेशानी होती है। इसी के मद्देनजर बस्ती इलाकों में स्टेडियम बन जाने से एक अच्छे माहौल में खेल का विकास हो सकेगा। बाहरी का प्रवेश ज्यादा होगा

वहीं बिरसा सेवा दल से जुड़ी एस गुडिय़ा ने कहा कि स्टेडियम बन जाने से बाहरी लोगों का प्रवेश ज्यादा होगा, जिससे स्थानीय बस्ती के बच्चे खेल नहीं पाएंगे। वर्षों से जिस तरह से मैदान का स्वरूप है वैसे ही रहने दिया जाए। बिरसा सेवा दल किसी भी हाल में स्टेडियम का निर्माण नहीं होने देगा।

Posted By: Inextlive