शहीद गांव कोसफलिया में मना झारखंड स्थापना दिवस
जमशेदपुर (ब्यूरो): कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों, अतिथियों व अभिभावकों ने भगवान बिरसा मुंडा एवं वीर शहीद गणेश हांसदा की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर की। कार्यक्रम में फ़ेलोशिप के दूसरे वर्ष वीर शहीद गणेश हांसदा फ़ेलोशिप के लिए चयनित चिंगड़ा पंचायत के नारान टुडू, रूपनारायण बेरा, शिवानी घोष, आकाश जाना एवं जयदीप महाकुड़ को शहीद गणेश हांसदा के माता-पिता कापरा हांसदा व सुगदा हांसदा ने प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान शहीद आवास का माहौल बेहद प्रफुल्लित करने वाला था। पाठ्य सामग्रियां वितरित
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में बुद्धिजीवी मंच पटमदा के पदाधिकारीगण शामिल हुए। मंच के उपाध्यक्ष व पार्षद स्वपन महतो ने फेलोशिप के लिए चयनित एक बच्चे का शैक्षणिक खर्च में अगले पांच वर्षों तक बुद्धिजीवी मंच के माध्यम से सहयोग करने की बात कही। वहीं एक ब'चे की सहायता हेतु जमशेदपुर की सेवानिवृत शिक्षिका मानसी चौधरी आगे आई हैं। जमशेदपुर की संकल्प संस्था ने भी 10000 रुपये की सहयोग राशि फेलोशिप को समर्पित की है। वहीं वीपीआरए एंटरटेनमेंट के माध्यम से भेजी गई स्टेशनरी व पाठ्य सामग्रियां बच्चों को वितरित की गई। कॉलेज के कई विद्यार्थियों ने पुस्तकालय के लिये पुस्तकों का दान दिया है, वहीं सेव फाउंडेशन ने पुस्तकालय के लिए बुक सेल्फ भेजा है।
निश्चय के संस्थापक सचिव तरुण कुमार ने बताया कि वीर शहीद गणेश हांसदा की याद में शुरू अभियान का परिणाम बेहद उत्साहवर्धक है। किसी सैनिक के शहादत की याद में सुनियोजित तरीके से संचालित यह अभियान संभवत: देश भर में अपनी तरह का अनूठा अभियान है। मौके पर फेलोशिप परीक्षा में भाग लेने वाले सभी बच्चों को घर-घर जाकर सम्मानित किया गया।