बाल दिवस पर फुटबॉल मैच आयोजित
जमशेदपुर (ब्यूरो) । गम्हरिया स्थित जेवियर विद्यालय में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के मौके पर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा छात्रों के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला-खरसावां जिला के जिला शिक्षा अधीक्षक चाल्र्स हेंब्रम और विशिष्ट अतिथि के रूप में एपीओ सुभाष हेंब्रम मौजूद रहे। बच्चों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय ने कहा कि बच्चे एक बीज की तरह होते हैं, जो समय दर समय एक पौधा का रूप लेते हुए एक विशाल वृक्ष बन जाते हैं। नेहरू के कार्यों की चर्चा की
स्कूल के प्रिंसिपल फादर टोनी राज एस.जे ने सभी बच्चों से चाचा नेहरू के किए गए उत्कृष्ट कार्यों की चर्चा की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के तीन शिक्षिकाओं च्योत्सना निधि, दीपमाला झा और रीमा चौधरी का विदाई सह सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य ने तीनों शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किया। अंत में विद्यालय के अंडर-17 और अंडर-19 बालक वर्ग रूप में एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इसमें अंडर-19 की टीम ने 2-1 से विजय प्राप्त की। साथ ही बालिका वर्ग में खो-खो मैच का आयोजन किया गया, इस मैच में रेड हाउस ने बाजी मारी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य फादर दयानिधि, सिस्टर रश्मि, सिस्टर अर्चना समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा।