GAMHARIA: गम्हरिया क्षेत्र की मारवाड़ी बहनों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। समाजसेविका मधु जालान के नेतृत्व में गम्हरिया प्रखंड के मुर्गाघुटु एवं उत्तमडीह गांव में सौ से अधिक जरूरतमंदों के बीच खाद्य एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। इस मौके पर मधु जालान ने कहा कि मारवाड़ी बहनों के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। लॉकडाउन अवधि में भी लोगों को मदद पहुंचाने का काम किया गया था। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्वास्थ्य जांच समेत अन्य कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है। इस मौके पर सीमा सक्सेरिया, स्मिता केडिया, कुसुम अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, रश्मि जैसुका, कविता अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, आशा केडिया, ऋतु अग्रवाल आदि उपस्थित थीं।

मारवाड़ी समाज ने वित्त मंत्री का पुतला फूंका

मारवाड़ी समाज ने मंगलवार को मानगो चौक पर झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शिवप्रकाश शर्मा ने कहा कि वित्त मंत्री ने पिछले दिनों झारखंड में रहने वाले मारवाड़ी-बिहारी को लेकर बयान दिया था, जिससे समाज को ठेस पहुंची है। पुतला दहन के दौरान मंत्री महोदय से तत्काल इस्तीफे और माफी की मांग की गई। इस अवसर पर सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय तिवारी, ओमप्रकाश ¨रगसिया, श्रीराजस्थान नवयुवक संघ के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, मनोज केजरीवाल, बिनोद खेमका, हरिओम गोयल, शंकरलाल अग्रवाल (मामाजी), रामचंद्र मोदी, तुलसी खेमका, बिजय खेमका, चंद्रशेखर शर्मा, सीताराम माहेश्वरी, गो¨वदराम शर्मा, बिहारीलाल शर्मा, सुनील जोशी, नवल किशोर अग्रवाल, सुशील पांडेय, लाला जोशी, नरेश चौधरी, बजरंगलाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, अनिल चौधरी, दीपक पारीक समेत समाज के कई गणमान्य उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive