गोपाल मैदान की फिजाओं में महकी फलों की खुशबू
JAMSHEDPUR: बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में फूलों की बगिया सज गई है। यहां 22 से 25 दिसंबर तक सुबह दस से दोहपर 12 व तीन बजे से शाम पांच बजे तक फ्लावर शो का लुत्फ उठा सकते हैं। हॉर्टिकल्चर सोसाइटी जमशेदपुर का 31वां फ्लावर शो का उद्घाटन रविवार को गोपाल मैदान में एनएमएल के निदेशक डा। इंद्रनील चटराज ने किया। इसमें लोगों को फूलों के बारे में समझाने व जानकारियां दूर करने के लिए हेल्प डेस्क लगाया गया है। किसी भी व्यक्ति परेशानी होने पर वे इस डेस्क से सहायता ले सकते हैं। इसमें लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड संस्था के वरीय सदस्य स्मिता राज पारिक को मिला। फ्लावर शो का समापन 25 दिसंबर को होगा उस दिन बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला मौजूद रहेंगे.जानकारी देते हुए हॉर्टिकल्चर सोसायटी के मानद सचिव अनिल कुमार ने कहा कि 24 दिसंबर को बच्चों के बीच सीट एंड ड्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस वर्ष फ्लावर शो के लिए छह बड़े-बड़े हैंगर लगाए गए हैं। जहां 30 संस्थान (कंपनी, संस्था व स्कूल) सहित बागवानी के शौकिया शामिल होंगे।
स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजनउधर, परसुडीह विवेकानंद क्लब में रविवार को सामाजिक संस्था बंगबंधु की ओर से निश्शुल्क स्वस्थ्य व नेत्र जांच शिविर लगाया गया। मेडिका अस्पताल से पहुंचे डॉक्टरों की टीम ने 70 लोगों की जांच की। वहीं पूर्णिमा नेत्रालय की टीम ने 50 लोगों के आंखों की जांच की। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व पार्षद स्वपन मजूमदार ने कहा ग्रामीण इलाकों में इस तरह के शिविर से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा। मौके पर बंगबंधु संस्था के राजेश राय, अपर्णा गुहा, अभिषेक डे, सुभाष दास, सजल दास समेत अन्य उपस्थित थे।