बाढ़ का विधायक ने लिया क्षेत्र का जायजा
जमशेदपुर (ब्यूरो): कल रात से हो रही आंधी-बारिश के बाद क्षेत्र में पैदा हुई बाढ़ की स्थिति का जायजा विधायक सरयू राय ने शनिवार को लिया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर और लोगों से मिलकर वस्तु स्थिति और नुकसान की जानकारी ली। भारी बारिश और आंधी के कारण टेल्को के नजदीक नीलडीह स्थित दलमा रोड में ओवर हेड वायरिंग के 33 हजार केवीए के हाई टेंशन तार पर बड़ा पेड़ गिर गया है। इसके अलावे कई स्थलों पर 11 हजार केवीए का तार क्षतिग्रस्त है तथा कई स्थलों पर इंसुलेटर पंक्चर होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।बिजली बहाल करने का निर्देश
राय ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए मरम्मती का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल हो इसके लिए क्षतिग्रस्त पेड़ों के उठाव एवं तारों की मरम्मती कार्य जारी है। विधायक श्री राय ने पेड़ कटाई और उठाव के लिए टाटा मोटर्स के अधिकारियों को दूरभाष पर बात कर सहयोग करने की अपील की है।नीचले इलाकों में भरा पानी
विधायक सरयू राय ने भारी बारिश के बाद उत्पन्न बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न नदी तटवर्ती इलाकों का भ्रमण किया। इन क्षेत्रों में भोजपुर कॉलोनी, नागाडुंगरी, मीरा पथ, बागुनहातु, कल्याण नगर, गौतम विहार आदि क्षेत्र शामिल हैं। इन इलाकों में स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर ऊपर उठने से नदी किनारे और नाला के किनारे बसे लोगों के घरों में पानी भर जाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। उन्होंने पीडि़त परिवारों से मिलकर सहायता का आश्वासन दिया। विधायक श्री राय ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को प्रभावित लोगों के लिए रहने और भोजन का प्रबंध करने का निर्देश दिया। विधायक श्री राय ने स्वर्णरेखा परियोजना के चांडिल के मुख्य अभियंता से बात कर डैम से नियंत्रित जल प्रवाह करने को कहा है, ताकि निचले इलाकों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर न जाए।