रामनवमी को लेकर सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च
जमशेदपुर (ब्यूरो): फ्लैग मार्च के बाद साकची स्थित रवींद्र भवन में डीसी विजया जाधव एवं एसएसपी डॉ। एम तमिल वणन द्वारा रामनवमी पूजा एवं विसर्जन जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर सभी प्रतिनियुक्त सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों को पूजा एवं जुलूस को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर संवेदनशील होकर काम करने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि राज्य सरकार से प्राप्त गाइडलाइन के मुताबिक रामनवमी पर्व के जुलूस में 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति है तथा जहां पर सभी जुलूस एकत्रित होंगे वहां श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या 1000 से अधिक नहीं होगी। इस दौरान सभी को सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया, ताकि किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक संदेश का प्रसार नहीं हो सके। इसके साथ ही त्योहार के दिनों में फायर ब्रिगेड, बिजली विभाग, पेयजल विभाग एवं नगर पंचायत के पदाधिकारियों को भी सतर्क रहने को कहा गया। सतर्कता बरतने का निर्देश
ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी रिकॉर्डिंग के साथ ही आवश्यकता पडऩे पर अपने मोबाइल का भी उपयोग प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के लिए करने को कहा गया। इसके साथ ही संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने हिन्दू नववर्ष के मौके पर जुलूस के सफल संचालन की बधाई देते हुए आगामी जुलूस विसर्जन में भी विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त जोनल दंडाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों को संवेदनशील होकर कर्तव्यों के निर्वहन का निर्देश दिया। रामनवमी पर्व के मद्देनजर जिले में दो दिन ड्राई-डे घोषित किया गया है। इसके तहत सभी थोक एवं खुदरा शराब दुकानें 10 एवं 11 अप्रैल को बंद रहेंगी।