गोलियों से दहला धतकीडीह इलाका
JAMSHEDPUR: सोमवार की दोपहर धातकीडीह इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। नशेडि़यों का सरगाना भालूबासा का सलमान अपने गैंग के चार पांच सदस्यों के साथ आठ-दस राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। फायरिंग से रास्ते में खड़े मो। क्यूम के पांव में और मो। मुस्तकिन सीने में गोली लगी है। दोनों के इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिट (टीएमएच) में एडमिट किया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिसघटना की सूचना मिलने पर मौके पर सिटी एसपी सुभाष जाट, बिष्टुपुर पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। इस दौरान सलमान के नशेड़ी गिरोह के राजू उर्फ जयदी के माता पिता व बस्ती वालों से पुलिस ने पूछताछ की। सलमान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। सीतारामडेरा पुलिस को भी सलमान के घर में तलाश करने का निर्देश दिया गया है। सलमान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धतकीडीह के लोगों ने पुलिस को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया। फाय¨रग करने के आरोप में पहले भी सलमान को पुलिस ने जेल भेजा था। सलमान नशेड़ी गिरोह का सरगना है। इसके गिरोह में शामिल सदस्य नशा करने के लिए चोरी, छिनतई व फाय¨रग की वारदात को अंजाम देते हैं।
यह है मामलाबदमाश सलमान के गिरोह का एक सदस्य राजू उर्फ जयदी जो धतकीडीह में रहता था। उसने कुछ दिन पहले आत्महत्या का प्रयास किया था। उसे आनन-फानन में टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले गए, लेकिन जयदी नशा का आदि हो चुका था इस कारण उसके माता -पिता ने उसे टीएमएच में भर्ती करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन कुछ देर के बाद उसे टीएमएच में भर्ती किया गया। जयदी की मौत सोमवार को टीएमएच में हो गई। मौत की खबर जब सलमान को हुई तो अपने नशेड़ी गैंग को लेकर जयदी के माता-पिता के घर धतकीडीह पहुंच गया और उनलोगों के साथ मारपीट करने लगा और कहना लगा कि उनलोगों के विलंब से जयदी को टीएमएच में भर्ती कराया इसके कारण उसकी मौत हो गई है। घर से शोर-शराबे की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर जुटने लगे। यह देख सलमान व उसके गैंग में शामिल सदस्य अपनी जान बचाकर वहां से भागने लगे तो बस्ती के लोगों ने उसे घेर लिया। फिर सलमान व उसके दोस्तों ने अपने पास रखे पिस्तौल से फाय¨रग करना शुरू कर दिया। ताबड़तोड़ फाय¨रग करते हुए सलमान व उसके साथी वहां से भागने में सफल हो गए। भागने के दौरान देसी कट्टे से 10-12 राउंड फाय¨रग की गई। पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है। इस फाय¨रग के दौरान क्यूम के पांव में व मुस्तकिन के सीने में गोली लगी है। मुस्तकिन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसका इलाज टीएमएच में चल रहा है।
नशेड़ी गिरोह शहर में करता था चोरी छिनतईसलमान खान ने एक नशेड़ी गिरोह तैयार किया था। यह गिरोह अफीम, गांजा, ब्राउन सुगर सहित अन्य तरह के नशा किया करता था। नशा के लिए यह गिरोह शहर में चोरी, छिनतई की वारदात को अंजाम देता है। जयदी को घर से रुपये लाने का दबाव सलमान बना रहा था। जब जयदी के परिजनों ने उसे नशा करने के लिए रुपए देना बंद कर दिया तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसे तुरंत ही टीएमएच इलाज के लिए ले जाया गया था। इसी तरह सलमान गिरोह के दूसरे सदस्यों से भी रुपये मंगवाता था और अपनी ऐस की ¨जदगी जीता था। धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर के मैदान में शाम होती ही नशेडि़यों का अड्डा लगना शुरू हो जाता है। जिस नशेड़ी के पास नशा के लिए रुपये नहीं होते वैसे लोग रास्ते में जा रही महिलाओं से मोबाइल व चेन झपट कर फरार हो जाते हैं और उसे बेच कर अपनी नशा की लत पूरी करते हैं।
सलमान ने जयदी के माता पिता के साथ मारपीट की है। लोगों ने विरोध किया तो आठ से 10 राउंड फाय¨रग कर मौके से फरार होने में सफल हो गया है। सलमान नशेड़ी गिरोह का सरगना है। पहले भी फाय¨रग के मामले में वह जेल जा चुका है। पुलिस सलमान व फाय¨रग करने वाले उसके दूसरे साथियों की तलाश में छापामारी कर रही है। सुभाष जाट, सिटी एसपी, ईस्ट सिंहभूम