अपराधियों ने बिल्डर पर की फायरिंग
ADITYAPUR: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के डीवीसी मोड़ स्थित मंगलम सिटी गेट के समीप रात्रि साढे 8 बजे अज्ञात अपराधियों ने बिल्डर संजय मोहंती के ऊपर जानलेवा हमला किया। इसक्रम में अपराधियों के द्वारा तीन रांउड फाय¨रग की गई। इसमें वे बाल-बाल बच गए। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुषमा कुमारी घटनास्थल पर पहुंची। बिल्डर संजय मोहंती के ड्राइवर संतोष चौहान ने बताया कि रात्रि करीब साढ़े सात बजे वह संजय मोहंती के साथ शेर-ए-पंजाब से लौट रहे थे। इसी क्रम में मंगलम सिटी गेट के समक्ष दो बाइक सवार अपराधियों ने वाहन को ओवरटेक किया और मुंह में रूमाल बांधे अपराधियों ने अचानक फाय¨रग शुरू कर दी। गोली चलने के आवाज सुनकर संजय मोहंती ने अपना सिर गाड़ी के नीचे झुका दिया। उसके बाद युवक पैदल ही भाग खड़े हुए। गाड़ी के शीशे पर दो व बोनेट पर दो गोली लगी है। हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। आवाज सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए। एक गोली गाड़ी के बोनेट पर ही फंसी हुई थी, जिसे पुलिस ने निकाल लिया। घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद हुआ है।
दो बार बम से हमलाइस घटना से पूर्व जमीन कारोबारी सह बिल्डर संजय मोहंती पर दो बार बम से हमला भी हो चुका है। दो वर्ष पूर्व मांझीटोला चांदनी चौक स्थित आवास पर बम से हमला हुआ था। मांझीटोला स्थित आवास में अपराधकर्मी कृष्णा गोप ने बम चलाया था। इस मामले में लिखित रूप में शिकायत दर्ज की गई थी।
कार से जा रहे थे घर संजय मोहंती ने बताया कि शेर-ए-पंजाब चौक स्थित सन्नी मेडिकल स्टोर से सेनेटाइज का समान लेकर अपनी कार (डब्ल्यूबी 20 एजी 8325 से घर जा रहे थे। उसी दौरान सामने से गोली चली। संयोग था कि ड्राइवर ने उसका सिर नीचे झुका दिया और स्वयं भी झुक गया। फायरिंग की वजह से कार जाकर डिवाइडर से टकरा गई। जमीन विवाद का मामलासजय मोहंती ने बताया कि बीते दो साल पहले उन्होंने 111 कट्ठा जमीन खरीदने के लिए आसंगी के निवासी संजय प्रधान को 1 करोड़ 20 लाख एवं अशोक प्रधान को 37 लाख रुपए दिए गए थे। बाद में पता चला कि वह जमीन पूर्व में भी दूसरे को बेची गई है। इस वजह से वे अपना पैसा वापस मांगने लगे। दोनों पैसा नहीं लौटा रहे थे। उल्टे उनको जान से मारने की धमकी देते थे। बीते एक माह पूर्व उनके आसंगी स्थित साइट पर आकर काम को रोकवाया गया था। इसे लेकर आरआइटी थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है। वहीं पैसा नहीं लौटाने के मामले में भी आदित्यपुर थाना में मामला दर्ज किया था।