जुगसलाई और गोविंदपुर में खुलेंगे फायर स्टेशन
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: आग लगने पर नुकसान को कम करने तथा त्वरित रिस्पांस की दिशा में पहल शुरू हो गई है। राज्य में 17 स्थानों पर नए फायर स्टेशन खोलने की तैयारी है। अग्निशमन सह गृह रक्षा वाहिनी के डीजी एमवी राव ने सरकार को संशोधित प्रस्ताव भेजा है, जिसपर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विचार चल रहा है। इस प्रस्ताव में जमशेदपुर के जुगसलाई और गोविंदपुर में दो फायर स्टेशन खोलने की अनुशंसा की गई है।
डीजी एमवी राव ने जो संशोधित प्रस्ताव भेजा है, उसमें दस फायर स्टेशन अनुमंडल स्तर पर व सात फायर स्टेशन जिलों के संवेदनशील स्थान पर प्रस्तावित है। तर्क दिया गया है कि आग लगने की स्थिति में जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचते-पहुंचते बहुत समय हो जाता है, जिसके चलते भारी नुकसान झेलना पड़ता है। नए फायर स्टेशन खुलने से नुकसान को रोका जा सकता है।10 अनुमंडल जहां खुलेंगे फायर स्टेशन
-बसिया व चैनपुर : गुमला -महगामा : गोड्डा -सिमरिया : चतरा -खोरी महुआ, डुमरी, बगोदर व सरिया : गिरिडीह -छतरपुर : पलामू -महुआडांड़ : लातेहार जिलों के इन 7 संवेदनशील स्थानों पर खुलेंगे फायर स्टेशन - जुगसलाई व गोविंदपुर : पूर्वी सिंहभूम। - खेलगांव व ओरमांझी : रांची।- कतरास व निरसा : धनबाद।
- जरमुंडी : दुमका।