शक्तिमान से चर्चा में आए बागबेड़ा के जय मिश्रा की कई फिल्में हैं पाइप लाइन में


जमशेदपुर (ब्यूरो): छोटे पर्दे पर अपना जलवा बिखेर रहे बागबेड़ा निवासी जय मिश्रा जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। जय मिश्रा यानि शक्तिमान फेम (घोष बाबू) 27 मई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म &3 सयाने&य में एक नई भूमिका में कॉमेडी करते दिखेंगे। उनके किरदार का नाम है अठ्ठनी। फिल्म में जय मिश्रा एक भिखारी के चरित्र को निभा रहे हैं। फिल्म में वे हीरो देव शर्मा (यारियां फेम) का पीछा करते हुए दिखेंगे। तीन लडक़ों की कहानी


फिल्म &3 सयाने&य उन तीन लडक़ों की कहानी है जो रातों रात अमीर बनना चाहते हैं। उसके लिए किसी भी कार्य को अंजाम देने में संकोच नहीं करते हैं और इन पैसों से वे अपने लिये मौज मस्ती की जिंदगी गुजर बसर करना चाहते हैं। ये सारी घटनाएं कॉमेडी के माध्यम से फिल्म में घटित होती रहती हैं। इस बीच कहानी में एक ऐसा मोड़ आता है, जहां इन तीनों को जिंदगी की असलियत से रूबरू होना पड़ता है और तब उन्हें ये एहसास होता है कि मेहनत और ईमानदारी से कमाए हुए पैसे ही असल जीवन में काम आते हैं। घर-घर बनाई पहचान

जय मिश्रा, बागबेड़ा कॉलोनी के रहने वाले हैं। जय शहर के कई रंगमंच सस्थाओं से जुड़ कर नाटकों जैसे महेश कोर्ट मार्शल, हाय बदन आदि में प्रतिभा दिखा चुके हैं। इतना ही नहीं टाटा स्टील फैमिली प्लानिंग के नुक्कड़ नाटकों में और पूर्व एसपी डॉ। अजय कुमार के कार्यकाल में पुलिस पब्लिक रिलेशन पर भाग लेते हुए अपना योगदान दिया है। जय ने कड़ी मेहनत करते हुए मुंबई तक का सफर तय किया है। सीरियल &शक्तिमान&य में घोष बाबू का किरदार निभाकर वे घर-घर अपनी पहचान बना चुके हैं। इसके अलावा &बालिका वधू&य में उन्होंने मुनीम का किरदार निभाया था। दूरदर्शन के अलावा कई चैनल के सीरियलों में वे लीड किरदार निभा चुके हैं, जिसमें नई सोच, बातें अनकही सी, चंदा मेरी बहना, सौतेला संस्कृति, इत्यादि शामिल है। लम्बे समय तक सीरियलों में प्रमुख भूमिका निभाते हुए अब अपना फिल्मी सफर शुरू करने जा रहे हैं। वैसे तो जय मिश्रा ने अपनी फिल्मों की शुरुआत बांग्ला फिल्म मुनमुन सेन अभिनीत बवूमुनि से ही की थी। इसके साथ ही हिन्दी फिल्म विद्यार्थी, धुरंधर, मस्ती नहीं सस्ती, आदि फिल्मों में अलग-अलग भूमिका निभा चुके हैं। शक्तिमान पर बनने जा रही सोनी पिक्चर की फिल्म शक्तिमान में भी जय मिश्रा भूमिका निभाने वाले हैं। इसके अलावा इनकी आने वाली फिल्म &माय डैड वेडिंग&य ओटीटी पर आने वाली शॉर्ट फिल्म &आगंतुक&य आदि हैं।

Posted By: Inextlive