फेस्ट एक्सप्लोर 9.0 रहा धमाकेदार
जमशेदपुर (ब्यूरो) । नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में वार्षिक विश्वविद्यालय फेस्ट एक्सप्लोर 9.0 का अंतिम दिन का आयोजऩ भी शनिवार को धमाकेदार रहा। विश्विद्यालय के फेस्ट के दूसरे दिन भी जमशेदपुर के तमाम स्कूल और कॉलेज के छात्रों का स्वागत एक बार फिऱ विश्विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शानदार डांस से किया गया। प्लेसमेंट है शत प्रतिशत
इसके बाद एक्सप्लोर के दूसरे दिन के कार्यक्रम को शुरू किया गया। कार्यक्रम के शुरू होने से पूर्व डीन एकेडेमिक्स प्रोफेसर डी। शोम ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने कार्यक्रम में नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिजऩेस मैनेजमेंट से नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय बनने तक के सफऱ का जिक्र किया। साथ ही यह भी कहा कि हमारा विश्विद्यालय का प्लेसमेंट भी अब तक सौ फ़ीसदी रहा है। एक्सप्लोर के दूसरे और अंतिम दिन डांस, रैंप शो, क्रिकेट और स्किट के नाम रहा, जिसमें डांस और रैंप शो में प्रतियोगियों ने पारंपरिक और मॉर्डन दोनों की प्रस्तुति बहुत शानदार तरीके से दी। वही क्रिकेट में फाइनल बोन ब्रिक्स और नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल परसुडीह टीमों के बीच हुआ, जिसमें बोन ब्रिक्स की टीम विजयी रही। विजेता रहा करीम सिटी कॉलेज एक्सप्लोर 9.0 फेस्ट में ओवर ऑल विजेता करीम सिटी कॉलेज रहा।
दो दिनों में हुई प्रतियोगिताओं के सभी प्रतियोगियों को कैश प्राइज़, ट्रॉफी और विश्विद्यालय का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट और पत्रकारिता एवं जंसचार के विद्यार्थियों का कार्य काफी सराहनीय रहा। इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलती डॉ। प्रो। आचार्य ऋषि रंजन, डीन एकेडेमिक्स प्रो। डी शोम, रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह, प्रो। जे। राजेश, प्रो। शुभदीप भद्रा, प्रो। सुमित कुमार, प्रो। रविकांत उपस्थित रहे।