जमशेदपुर आई हॉस्पिटल नेत्र रोगियों को लगातार बेहतर सेवा देने की दिशा में अग्रसर है.


जमशेदपुर (ब्यूरो): वर्ष 1961 में स्थापित इस नेत्र अस्पताल को एक सुपर स्पेशलिटी नेत्र चिकित्सालय के रूप में विकसित किया गया है। इस अस्पताल को और विकसित करने के उद्देश्य दो योजनाओं का शिलान्यास अस्पताल की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन ने किया। सभी सुविधाएं एक छत के नीचे


उन्होंने बताया कि इस अस्पताल का उद्देश्य अस्पताल परिसर के भीतर पैथोलॉजिकल टेस्ट के लिए सैंपल कलेक्शन और फिजीशियन/एनेसथेसिस्ट चेकअप के लिए शुरू की गई सभी सुविधाएं एक छत के नीचे प्रदान करना है। उन्होंने बताया जमशेदपुर नेत्र अस्पताल जमशेदपुर और उसके आसपास के नागरिकों को सबसे सस्ती कीमत पर सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान कर रही है। इस पहल से अस्पताल के कैंप और आयुष्मान के मरीज सबसे ज्यादा लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा यह इमारत लगभग 60 साल पुराना है, इसलिए दो चरणों में इसका नवीनीकरण के तहत अस्पताल की ओपीडी डायग्नोस्टिक क्षेत्र, डॉक्टर के कमरे और प्रशासनिक हिस्से को अपग्रेड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैधानिक फायर एडवाइजरी के अनुसार इस अस्पताल में भी फायर हाइड्रेंट सिस्टम स्थापित किया जा रहा है।टेस्ट को नहीं जाना होगा बाहर

बता दें कि पहले कई तरह के टेस्ट कराने के लिए मरीजों को बाहर जाना पड़ता था। अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विभिन्न प्रकार के मशीनों के स्थापित हो जाने से सारी सुविधाएं एक छत के नीचे आम मरीजों को प्राप्त होगी और इसका सबसे ज्यादा लाभ आयुष्मान के मरीजों को मिल रहा है। उन्होंने कहा सबसे कम दर पर यहां पर मरीजों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं।

Posted By: Inextlive