jamshedpur sports news 2024 : खो-खो के अप्रशिक्षित प्रशिक्षकों लिए कार्यशाला एक को
जमशेदपुर (ब्यूरो): पूर्वी सिंहभूम जिला खो खो एसोसिएशन के कार्यकारिणी की मंगलवार को बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसके अंतर्गत जिला के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत अप्रशिक्षित प्रशिक्षकों एवं तकनीकी अधिकारियों को प्रमाणिक रूप से प्रशिक्षित करने हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन आगामी 1 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यशाला का आयोजन न्यू बाराद्वारी विद्यालय परिसर में शाम 4.30 बजे से होगा। इस कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक कक्षाओं का आयोजन किया गया है। इसमें जिला के सभी कोटि के विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षक, सामान्य कोटि के शिक्षक, शिक्षिकाओं, पूर्व खो-खो खिलाडय़िों एवं इच्छुक खेल प्रेमियों से शामिल होने का आग्रह किया गया है। कार्यशाला में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अपना पूरी ब्योरा पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव या टेक्निकल चेयरमैन को उपलब्ध कराने को कहा गया। इस संबंध में विशेष जानकारी हेतु पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव विक्टर विजय समद से मोबाइल नंबर 9304110813 पर और तकनीकी प्रमुख सुबोल चटर्जी से 9801461613 पर संपर्क किया जा सकता है। ये रहे मौजूद
बैठक में महासचिव विक्टर विजय समद, एम अरशद, डब्लू रहमान, सुबोल चटर्जी, एसके शर्मा, नंदलाल पातर, दिगंबर मिश्रा, खुशबू कुमारी, आनंद महतो, दयाल सिंह नेहरा, अजय मोहंती, सपन साव एवं अन्य मौजूद रहे। श्री बैकुंठ धाम जुगसलाई में भादो मावस 1-2 को जमशेदपुर: श्री राणी सती दादी झुंझुनू वाली का भादो मावस महोत्सव जुगसलाई स्थित श्री बैकुंठ धाम सात मंदिर में आगामी 1 एवं 2 सितंबर को आयोजित होगा। इस दौरान रविवार 1 सितंबर को सुबह 9.30 बजे से दादी जी का मंगल पाठ होगा, च्योत जागेगी मनभावन फूलों से श्रृंगार होगा और छप्पन भोग लगाया जाएगा। मंगल पाठ में शामिल होने के लिए कूपन जुगसलाई में प्रमोद सरायवाला, जितेंद्र फैंसी स्टोर, रुचिका साड़ी एवं मंदिर से प्राप्त किया जा सकता है। इसी तरह सोमवार 2 सितंबर को सुबह 6 बजे से ही मंदिर में दादी जी की पूजा, जात एवं धोक शुरू हो जाएगा। शाम 5 बजे से मेला आयोजित किया गया है।