जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में एक सप्ताह तक चलने वाले ड्रग एब्यूज अवेयरनेस कैंपेन वीक के छठे दिन मंगलवार को विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.


जमशेदपुर (ब्यूरो): यह आयोजन महाविद्यालय के हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत तथा उर्दू विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस निबंध प्रतियोगिता में दर्जनों प्रतिभागियों ने 'नशे की आदत और उसके दुष्प्रभावÓ विषय पर हिंदी, अंग्रेजी तथा उर्दू में निबंध लिखा। इनका मूल्यांकन संबंधित भाषा के शिक्षकों द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजन में प्रो। कुमारी प्रियंका, डॉ लाडली कुमारी, प्रो। शाहिना, प्रो। हरेंद्र पंडित, प्रो। कंचन गिरि, प्रो। सुनीता, डॉ राफिया, डॉ एस मीनाक्षी एवं अन्य शिक्षकों का योगदान रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्यप्रिय महालिक ने इस कैंपेन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यार्थियों के न केवल खुद नशा से दूर रहने, बल्कि अपने घर, परिवार और समाज के लोगों को भी दूर रखने का कार्य करने को कहा। इस कड़ी में सातवें दिन बुधवार को महाविद्यालय के विज्ञान और वोकेशनल विभाग द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।


नैक को लेकर हुई समीक्षा बैठक

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में आज विभिन्न सेल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डॉ आलोक कुमार ने नैक से संबंधित अब तक हुई प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके साथ ही परीक्षा नियंत्रक (गृह) डॉ अमरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के इंटरनल परीक्षा लेने तथा उसके माकर्स अपलोड करने संबंधित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्यप्रिय महालिक ने सेल के पुनर्गठन करने संबधी जानकारी दी तथा कार्य की प्रगति की समीक्षा की। महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ पीके पाणी ने नैक की तैयारियों के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। गौरतलब है कि जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज नैक के थर्ड साईकल में इसी वर्ष नैक पियर रिव्यू होना अपेक्षित है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ कुमारी प्रियंका ने किया।

Posted By: Inextlive