सिंडिकेट ने दी सहमति जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन.


जमशेदपुर (ब्यूरो): झारखंड राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो। राकेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति समेत अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रो। डॉ। गंगाधर पंडा, प्रति कुलपति प्रो। डॉ। कामिनी कुमार, कुलसचिव प्रो। डॉ। जयंत शेखर के साथ ही सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ला, डॉ। अमर सिंह तथा डॉ। एसपी महालिक को एक मांग पत्र सौंपा।सुविधा देने की मांग


मांग पत्र में विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में तथा स्नातकोत्तर विभाग में कार्यरत संविदा (घंटी आधारित) शिक्षकों को ईपीएफ सुविधा प्रदान करने की मांग की है। कुलपति और कुलसचिव ने सिंडिकेट की बैठक में इसपर निर्णय लेने की बात कही और बैठक के बाद मांगों पर सिंडिकेट द्वारा सहमति जताने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि ईपीएफ सुविधा संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में डॉ। सुरेश कुमार, डॉ। पुष्पा सिंह, डॉ। फिरदौस जबीन, डॉ। अंजुम आरा, प्रो। दानिश हम्माद आदि शामिल थे।आमरण अनशन पर बैठीं मुखिया

उत्तरी करनडीह पंचायत में आवंटित सरकारी जमीन पर पंचायत भवन बनाने एवं उसी जमीन पर धड़ल्ले से चल रहे अवैध निर्माण को बंद करवाने की मांग को लेकर आज मुखिया सीनी सोरेन, पंचायत समिति सदस्य संगीता पात्रो एवं उप मुखिया चांद मनी देवी सातवें दिन के बाद अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गई हैं। इस दौरान जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक एवं कविता परमार ने तीनों पंचायत प्रतिनिधियों को माला पहना कर आमरण अनशन पर बैठाया। इस मौके पर दोनों पंचायत समिति सदस्यों ने अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग देते हुए कहा कि अवैध निर्माण को अविलंब रोक लगाते हुए शेष जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण होना चाहिए। जिला परिषद सदस्य कविता परमार ने एडीएम नंदकिशोर लाल से बात कर समस्या का समाधान करने को कहा।

Posted By: Inextlive