कॉलेज स्टूडेंट्स को मिलेगी एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट की ट्रेनिंग
JAMSHEDPUR: झारखंड में स्थित यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को अब एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट की ट्रेनिंग के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अब विभिन्न कॉलेजों के छात्रों को उनके इलाके में चली रही इंडस्ट्री में एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट की ट्रेनिंग मिलेगी। ट्रेनिंग के दौरान स्टूडेंट्स को छह हजार रुपए भी मिलेंगे। इसकी जानकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी यूनिवर्सिटी के वीसी और कॉलेजों के प्रिंसिपल्स को उच्च शिक्षा निदेशक दिनेश प्रसाद ने दी है। कोल्हान कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) चाईबासा में वीसी प्रोफेसर डॉ शुक्ला माहांती, प्रोवीसी प्रोफेसर डॉ रणजीत कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ एसएन सिंह, प्रॉक्टर डॉ एके झा तथा जमशेदपुर एनआइसी केंद्र में पूर्वी ंिसहभूम जिले के सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल मौजूद थे।
वेबसाइट की लांचिंग 27 कोवीडियो कांफ्रेंसिंग में यह बताया गया कि विश्वविद्यालय के छात्र बैंकिंग, मार्केटिंग, टूरिज्म, लॉजिस्टक, हेल्थ केयर सहित छह विषयों में एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट की ट्रेनिंग हासिल कर सकेंगे। यह ट्रेनिंग छह माह से एक साल तक होगी। इसमें स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकेंगे। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम की वेबसाइट की लांचिंग 27 फरवरी को होगी। इसी आधार पर विश्वविद्यालय करिकुलम भी बनायेंगे। कॉलेज इच्छुक छात्रों की सूची बनायेंगे। तैयार सूची को कॉलेज द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। इसके बाद विभिन्न कंपनियों की ओर से स्टूडेंट्स को अपने यहां इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा।