-रेलवे और जिला प्रशासन ने जुगसलाई में हटाया अतिक्रमण

-दुकानदारों ने किया विरोध, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

-12 बुलडोजर एक साथ गरजे जुगसलाई में

-23 करोड़ से जुगसलाई में बनेगा रेलवे ओवरब्रिज

-10 बजे सुबह शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान

JAMSHEDPUR: रेलवे और राज्य सरकार द्वारा ख्फ् करोड़ की लागत से जुगसलाई में बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए सोमवार को जिला प्रशासन ने जुगसलाई फाटक के पेट्रोल पंप के आस-पास से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान ब्ख् अवैध दुकानें हटाई गईं। अभियान की अगुवाई कर रहे धालभूम एसडीओ सूरज कुमार के आदेश पर सुबह से ही जुगसलाई फाटक व आस-पास के इलाके में काफी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। करीब क्0 बजे एसडीओ सूरज कुमार दल-बल के साथ अभियान स्थल पर पहुंचे। अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर पुलिस फोर्स एवं सुरक्षा बल के साथ ही रेलवे द्वारा आरपीएफ के सशस्त्र जवान भी शामिल थे। इस दौरान सूरज कुमार के आदेश पर फाटक के आस-पास बसे ब्ख् अतिक्रमित दुकानों को क्ख् बुलडोजर के सहारे ख् घंटे के अंदर ध्वस्त कर दिया गया। अतिक्रमण हटाने का दुकानदारों ने विरोध किया। हालात बेकाबू होता देखकर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इससे एक दुकानदार घायल हो गया।

ड्रोन कैमरे से लिया जायजा

अतिक्रमण हटाने के दौरान जुगसलाई के फाटक एरिया के विधि-व्यस्था का जायजा लेने के लिए प्रशासन ने ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया। यह पहली बार था जब किसी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान ड्रोन कैमरे के सहारे क्षेत्र का जायजा लिया जा रहा था। इतना ही नहीं पहली बार जिले में किसी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षा बल व बुल्डोजर मंगवाये गये थे।

क्0 मार्च को जारी किया था नोटिस

अभियान को लेकर जुगसलाई फाटक व उसके आस-पास अवैध रूप से बसे ब्ख् दुकानों को जल्द से जल्द खाली करने को लेकर प्रशासन ने क्0 मार्च को ही नोटिस जारी कर दिया था। सोमवार को प्रशासन ने रेलवे के साथ मिलकर क्षेत्र के ब्ख् अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया।

Posted By: Inextlive