JAMSHEDPUR: शहर के नन-कंपनी इलाके में बिजली सुधार के लिए हो रहे विभिन्न कार्यों के कारण मंगलवार को मानगो, जुगसलाई व करनडीह विद्युत सब स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस संबंध में पूछने पर मानगो डिवीजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि मानगो टू के अंतर्गत मंगलवार की सुबह 33/11 केवी कालीमंदिर पीएसएस के चेपापुल फीडर में केबल रे¨जग एवं चार्जिंग के कारण बिजली आपूर्ति सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बंद रही, जिसके कारण पारडीह चौक से चेपापुल, ओल्ड पुरुलिया रोड, गरीब कॉलोनी, अंकुर पथ, वारिस कॉलोनी एवं आशियाना उडलैंड शामिल है। उन्होंने बताया कि 33/11 केवी डिमना पीएसएस से 11 केवी एमजीएम फीडर व 11 केवी आजादनगर फीडर को दोपहर 12 बजे से एक बजे तक बंद रखा गया, जिसके कारण जवाहरनगर रोड नंबर-15, आजादनगर, बागानशाही, समतानगर, सहारा सिटी, इंदिरा कॉलोनी, पारडीह, बिग बाजार, मंगल कॉलोनी, कल्याण विहार, दलमा बेस कालोनी में बिजली बंद थी। इसके अलावा 33/11 केवी पटमदा पीएसएस के बोड़ाम फीडर में कंडक्टर स्टींग्स का कार्य लावाडीह के पास किया जा रहा है, जिसके कारण सुबह 11 बजे से संध्या चार बजे तक बोड़ाम, माधवपुर, कमलपुर आदि इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रही।

ट्यूबलर पोल लगाने का काम

वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर डिवीजन के कार्यपालक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जुगसलाई विद्युत आपूर्ति सब स्टेशन के 33 केवी जुगसलाई सब स्टेशन में ट्यूबलर पोल लगाने का काम चल रहा है। जिसके कारण स्टेशन फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। प्रभावित इलाकों में इस्लामनगर, ईदगाह मैदान, पटनइया मोहल्ला, जामा मस्जिद, रेलवे फाटक, कोयला टाल, स्टेशन रोड, प्रदीप मिश्रा चौक, गुदड़ी मार्केट, राम टेकरी रोड, चौक बाजार में बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रभावित रही।

सरजामदा फीडर में काम

इसके अलावा कार्यपालक विद्युत अभियंता ने बताया कि 33 केवी सरजामदा फीडर में काम होने के कारण मंगलवार को दोपहर एक बजे से संध्या तीन बजे तक सरजामदा, परसुडीह फीडर में काम होने के कारण दोपहर 12 बले से तीन बजे तक बंद रखा गया। इसके कारण करनडीह, सुंदरनगर, परसुडीह, खखरीपाड़ा, तुपुदांग, सरजामदा, गदड़ा, राहरगोड़ा, बड़ा गो¨वदपुर, लटकूगोड़ा आइ िइलाके में बिजली बंद थी। बिजली बंद रहने से आम जनता को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।

Posted By: Inextlive