रोजाना चार से छह घंटे कट रही बिजली
1द्बद्भड्ड4.ह्यद्धड्डह्मद्वड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: लौहनगरी के नन कंपनी एरिया समेत पूरे कोल्हान में मांग के अनुरूप बिजली नहीं मिल रही है। शहर के सभी फीडरों में चार से छह घंटे की रोस्टरिंग की जा रही हैं। इससे ठंड के दिनों में भी लोगों को भरपूर बिजली नहीं मिल पा रही है। बताते चले कि शहर में हर दिन 80 से 85 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ती है, लेकिन हर दिन 45 से 47 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होने से लोगों दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। शहर को मांग के सापेक्ष बिजली न मिलने से 7 जनवरी से 15 जनवरी तक हर दिन एक से दो घंटे की रोस्टरिंग की जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है। तेनु घाट की एक यूनिट ठपजेबीवीएनएल और डीवीसी को बिजली सप्लाई करने वाले तेनुघाट की एक यूनिट ठप होने से कोल्हान प्रमंडल को बिजली नहीं मिल पा रही है। कोल्हान प्रमंडल के साथ ही राजधानी रांची में भी बिजली की समस्या हो रही है। ठंड में बिजली न मिलने से गर्मी में बिजली की समस्या सता सकती है। लंबे समय से लो शेडिंग के चलते शहर को भरपूर बिजली नहीं मिल पा रही है।
फीडर लोड मिल रही बिजली छोटो गोविंदपुर 12 05 बिरसानगर 10 06 मानगो 22 14कदमा-सोनारी 09 04
जुगसलाई 09 06 करनडीह 16 08 सरजामदा 07 04 कुल 85 47 (बिजली की प्रति इकाई मेगावाट में) इस महीने हुई बिजली कटौती 15 जनवरी 4 घंटा 10 मिनट 14 जनवरी 2 घटां 5 मिनट 13 जनवरी 1 घंटा 25 मिनट 12 जनवरी 1 घंटा 5 मिनट 11 जनवरी 2 घंटा 45 मिनट 10 जनवरी 1 घंटा 20 मिनट 09 जनवरी 1 घंटा 10 मिनट 08 जनवरी 2 घंटां 5 मिनट 07 जनवरी 1 घंटा 20 मिनट नौ पावर स्टेशन से सुधरेगी बिजली की स्थितिजिले में विभाग द्वारा बनाये जा रहे नौ पावर स्टेशन तैयार होने पर नन कंपनी इलाके की बिजली में सुधार होगा। अधीक्षण अभियंता सुधांशु कुमार ने बताया कि जिले में अभी पांच किलोमीटर की दूरी तक एक ही फीडर से लाइन सप्लाई की जा रही है। पावर स्टेशन बनने से फीडरों को बदला जाएगा, जिससे कम दूरी पर ही फीडर तैयार किए जाएंगे। इससे जिले की बिजली में सुधार होगा।
तेनुघाट की एक यूनिट बंद होने से जिले के लिए बिजली की आपूर्ति कम हो रही है। शहर की आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए लगातार बिजली विभाग को लिखा जा रहा है। जल्द ही शहर की आपूर्ति सुचारू रूप से होगी। सुधांशु कुमार, अधीक्षण अंभियंता, बिजली विभाग, जमशेदपुर