सिटी में डेवलप हो रहा फॉरेन का मोबाइल फूड ट्रक बिजनेस
सिटी में मोबाइल बिजनेस का कंसेप्ट तेजी से ग्रो कर रहा है
आपको घर से बाहर खाने का मूड करे और बाहर निकलते ही दरवाजे के पास आपको एक मोबाइल फूड कोर्ट नजर आ जाए, इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। इसी तरह अगर आपको कार या बाइक वॉश करवानी हो तो उसे भी कहीं ले जाने की जरूरत नहीं। बस एक कॉल कीजिए और मोबाइल वॉशिंग व्हीकल आपके दरवाजे तक पहुंच जाएगी। सिटी में मोबाइल बिजनेस का कंसेप्ट तेजी से ग्रो कर रहा है, यहां तक कि इससे कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम और सिजयां भी बेची जा रही हैं।
City के हर हिस्से में द्दह्म्श2 कर रहा यह business culture
साकची में जुबिली पार्क रोड में दिन भर मोबाइल फूड ट्रक, कोल्ड ड्रिंक्स, फास्ट फूड के मोबाइल ट्रक देखने को मिल जाएंगे। शाम होते ही इनकी संख्या और बढ़ जाती है और यहां की रौनक कुछ दूसरी हो जाती है। इसी तरह बिष्टुपुर में डीएम मदन स्कूल के पास, टेल्को के रिवर व्यू, प्लाजा मार्केट मोड़ सहित अन्य प्लेसेज के अलावा जुगसलाई में भी यह कल्चर धीरे-धीरे ग्रो कर रहा है।
मिल रहीं हरी सिजयां भी
टेल्को स्थित रिवर व्यू के पास मोबाइल ट्रक पर सिजयां बेची जा रही हैं। यहां इवनिंग से लेकर रात के नौ बजे तक आपको अपने घर के सामने ही ग्रीन वेजिटेबल्स मिल जाती हैं और इसके लिए आपको मार्केट तक जाने की जहमत भी नहीं उठानी पड़ती है।
साकची स्थित जुबिली पार्क रोड में पीमॉज मोबाइल फूड ट्रक फेमस है। इसे सुरभि ट्रैवेल्स के ओनर संजय कुमार सिंह ने स्टार्ट किया है। उनका कहना है कि इस तरह का बिजनेस आज की डिमांड है। लोगों को सस्ते में बेहतर सामान मिल जाता है। अभी 40 रुपए में वेज थाली भी इंट्रोड्यूस की गई है, जिसका बेहतर रिस्पांस मिल रहा है।यह एक नया कॉन्सेप्ट है और इसके जरिए आप होम सर्विस भी ले सकते हैं। हम व्हीकल वाश करने की डोर टू डोर सर्विस प्रोवाइड करा रहे हैं। इसके लिए ज्यादा चार्ज भी नहीं किए जा रहे।
-वीके सिंह, ओम साईं वॉशिंग प्वाइंट
आज फास्ट फूड का जमाना है। लोगों की व्यस्तता बढ़ी है और ऐसे में मोबाइल फूड ट्रक की ओर लोग अट्रैक्ट हो रहे हैं। इसमें खाने की क्वालिटी तो बेहतर होती ही है, पैसे की भी बचत होती है। आप ही बताइए 40 रुपए में बेहतर क्वालिटी की वेज थाली कहां मिलेगी।
-संजय सिंह
ओनर, मोबाइल फूड ट्रक पीमॉज, जुबिली पार्क रोड
Report by : goutam.ojha@inext.co.in