स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में ईस्ट सिंहभूम ने मारी बाजी
जमशेदपुर (ब्यूरो): बास्केटबॉल एसोसिएशन के द्वारा शुक्रवार को धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर में 19वीं यूथ झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी। इस मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार भी उपस्थित थे। चैंपियनशिप के पहले दिन पहला मैच जामताड़ा बनाम हजारीबाग बॉयज टीम के बीच हुआ, जिसमें जामताड़ा टीम ने 13 गोल कर जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच ईस्ट सिंहभूम बनाम रामगढ़ बॉयज टीम के बीच हुआ, जिसमें ईस्ट सिंहभूम की टीम ने 59 गोल करके जीत हासिल की। तीसरा मैच देवघर व बीडीबीए में
तीसरा मैच देवघर बनाम बीडीबीए बॉयज टीम के बीच हुआ, जिसमें बीडीबीए ने 22 गोल करके जीत हासिल की। इसी तरह चौथा मैच ईस्ट सिंहभूम बनाम सरायकेला के गल्र्स टीम के बीच हुआ, जिसमें ईस्ट सिंहभूम ने 12 गोल कर जीत हासिल की वहीं पांचवा मैच जमशेदपुर बनाम देवघर गल्र्स टीम के बीच हुआ, जिसमें 24 गोल करके जमशेदपुर की टीम ने जीत हासिल की।ये हुए उपस्थित
इस दौरान झारखंड राज्य बास्केटबॉल संघ से अध्यक्ष भरत सिंह, सचिव जय प्रकाश सिंह, सिविल सर्जन साहिर पाल, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता एके दास, गुरदीप सिंह, भास्कर कुमार, केके सिंह, नीरज सिंह, दिनेश शर्मा, विनोद राय, राज किशोर सिंह, कोषाध्यक्ष रामकुमार उपाध्याय, वरीय उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, टेक्निकल चेयरमैन योगेश कुमार पांडे, सहायक सचिव सुबोध कुमार, सिलेक्शन कमेटी मेंबर राजन सिंह, आरिफ आफताब, मोहन कुमार उपस्थित थे।