कोल्हान में डीवीसी की बिजली देने की मांग
जमशेदपुर(ब्यूरो)। सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में झारखंड सरकार के मंत्री सह पूर्वी सिंहभूम जिला के प्रभारी मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से मुलाकात की। सर्किट हाउस में हुई इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उनसे विभिन्न विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। सिंहभूम चैंबर की मुख्य मांग थी कि कोल्हान के तीनों जिलों में भी उद्योगों के लिए डीवीसी की बिजली की आपूर्ति हो, ताकि उद्यमी झारखंड के अन्य इलाकों के उद्यमियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें।40 परसेंट सस्ती है बिजली
बताया गया कि डीवीसी की बिजली दर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड(जेबीवीएनएल) से प्रति यूनिट करीब 40 प्रतिशत कम है। ऐसा नहीं होने के कारण कोल्हान के उद्यमियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई उद्योग पलायन कर चुके हैं और कई बंद हो चुके हैं। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु भी मंत्री से चर्चा की गयी। इसके तहत घाटशिला स्थित बुरुडीह डैम में नौका चालन, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट्स, आदि की सुविधा बहाल करने का अनुरोध किया गया। साथ ही साथ डिमना से दलमा तक रोपवे सेवा आरंभ करने का सुझाव दिया गया। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, उपाध्यक्ष महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी, कार्यसमिति सदस्य आनंद मोदी, सौरभ संघी शामिल थे।चैम्बर भवन में आज दीप मेलाइधर, धनतेरस और दीपावली को लेकर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स भवन में 30 और 31 अक्टूबर को दीप मेला का आयोजन किया जा रहा है। दीप मेला का उद्घाटन कल सुबह 11 बजे सासंद विद्युत वरण महतो करेंगे। मेले में हस्तनिर्मित दीया, सजावटी वस्तुएं, पापड़, मंगोड़ी सहित अन्य सामान उपलब्ध रहेंगे।