हेल्थ मिनिस्टर के खिलाफ अपशब्द कहनेवाला डॉ अरेस्ट
सरायकेला : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को गाली देने वाले डाक्टर ओपी आनंद गिरफ्तार कर लिए गए। आदित्यपुर व आरआइटी थाना की पुलिस ने आदित्यपुर के गायत्री शिक्षा निकेतन परिसर स्थित आवास से रविवार शाम करीब सात बजे डाक्टर को हिरासत में लिया। वहां से आदित्यपुर पुलिस उन्हें लेकर गम्हरिया थाने गई, जहां पूछताछ के बाद आदित्यपुर व गम्हरिया के थाना प्रभारी डाक्टर को रात करीब नौ बजे सरायकेला थाना लेकर पहुंचे। यहां भी उनसे आदित्यपुर के थाना प्रभारी राजेंद्र महतो व गम्हरिया के थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी प्रसाद पूछताछ कर रहे हैं। बताया जाता है कि यहां इनकी सरायकेला सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई जाएगी। यह कवायद डाक्टर को जेल भेजने को लेकर की जा रही है।
बनी थी आठ सदस्यीय टीमज्ञात हो कि 15 मई को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आदेश पर सरायकेला-खरसावां जिले के सिविल सर्जन डा। वरियल मार्डी तीन सदस्यीय टीम के साथ आदित्यपुर-2 के रोड नंबर-4 स्थित 111 सेव लाइफ अस्पताल पहुंचे थे। सिविल सर्जन ने अस्पताल के संचालक डा। ओपी आनंद को बताया कि स्वास्थ्य मंत्री को शिकायत मिली है कि आपके यहां कोविड मरीजों के इलाज में निर्धारित दर से काफी अधिक पैसे लिए जा रहे हैं। इतना कहते ही डा। आनंद भड़क गए और स्वास्थ्य मंत्री समेत सिविल सर्जन समेत पूरी जांच टीम के लिए अपशब्द कहने लगे। टीम वहां से बैरंग लौट गई। अगले दिन आरआइटी थाना में डा। आनंद के खिलाफ मंत्री व अधिकारियों को अपशब्द कहने, सरकारी कार्य में बाधा, महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने आदि की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस मामले की जांच के लिए सरायकेला के उपायुक्त अरवा राजकमल ने अपर उपायुक्त सुबोध कुमार के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम का गठन किया था। टीम ने तीन दिन बाद शनिवार को रिपोर्ट सौंप दी थी। बताया जाता है कि इस टीम ने डाक्टर पर लगाए गए सभी आरोप को सही पाया है।