Jamshedpur sports news 2024 : डॉ अजय कुमार बने अध्यक्ष, प्रभात कार्यवाहक अध्यक्ष
जमशेदपुर (ब्यूरो): क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ सरायकेला-खरसावां की वार्षिक बैठक गम्हरिया में कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में हुई.कार्यवाहक अध्यक्ष ने जेएससीए द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक दिनेश कुमार सिंह और सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक की शुरुआत की। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में ग्राउंड की उपलब्धता का मुद्दा भी उठा। एसोसिएशन पिछले एक दशक से जिला मैचों और अभ्यास सत्रों के लिए जमीन की उपलब्धता की समस्या से जूझ रहा है। जिले में एक समर्पित ग्राउंड न होने के कारण एसोसिएशन को एनआईटी जमशेदपुर और टिस्को के मैदानों पर निर्भर रहना पड़ता है। हाल ही में इन मैदानों से भी मना करने के कारण समस्या और बढ़ गई है। इस समस्या से निपटने के लिए सदन ने सर्वसम्मति से झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) से सहायता मांगने का निर्णय लिया। इसमें एक ग्राउंड सुरक्षित करना, जमीन हासिल करना और आवश्यक उपकरण प्राप्त करना शामिल है। उचित ग्राउंड के अभाव में खिलाड़ी विकास और प्रतिभा प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जो सराइकेला खरसावां में क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय है।चुनाव कराया गया
इस दौरान नए कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव भी हुआ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ सरायकेला खरसावां जिला के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए एस पी सिंह द्वारा जेएससीए पर्यवेक्षक दिनेश कुमार सिंह की उपस्थिति में चुनाव कराया गया। एसोसिएशन का नया अध्यक्ष भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी के पूर्व वैज्ञानिक डॉ। अजय कुमार को चुना गया। इसके अलावा कुमार प्रभात किरण को कार्यवाहक अध्यक्ष, प्रमोद कुमार और अभय कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, प्रवीर कुमार को मानद महासचिव, राघवेंद्र कुमार सिंह को मानद कोषाध्यक्ष चुना गया। इनके अलावा सात सदस्यीय कार्यकारिणी में कैलाश चंद्र, रूबी देवी, एन के मिश्रा, ब्यूटी सिंह, प्रेम रंजन, पुष्पा और पी रंजन सिंह को शामिल किया गया। वहीं स्कूल, क्लब और संस्थानों का प्रतिनिधि एस के शर्मा को बनाया गया है। चुनाव अधिकारी एस पी सिंह और जेएससीए पर्यवेक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ। अजय कुमार ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ सराइकेला खरसावां को एक लाख एक रुपये का चेक दान किया। इसका उपयोग खेल के विकास और एक अकादमी स्थापित करने के लिए किया जाएगा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रशांत कुमार ने किया।