कारोबारी रूंगटा का बीगल प्रजाति का डॉग बुधवार की सुबह से है लापता तलाश में जुटी जमशेदपुर पुलिस.


जमशेदपुर (ब्यूरो): आपने यूपी में मंत्री की भैंस और कई बार किसी बड़े अधिकारी के किसी और जानवर के गायब होने का मामला जरूर सुना होगा। जानवरों की खोज में पूरी पुलिस को लगा दिया गया था। कुछ ऐसा ही मामला शहर में भी सामने आया है, जो शहर के एक बड़े कारोबारी राजीव रुंगटा से जुड़ा है। उनका बीगल प्रजाति का डॉग बुधवार की सुबह से लापता है और उसकी तलाश में पुलिस सीसीटीवी के साथ ही सडक़ों को भी खंगाल रही है। डॉग को खोज निकलने वाले या उसके संबंध में जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए का ईनाम देने की भी घोषणा की गई है।बिष्टुपुर पुलिस लगी है तलाश में


यहां खास बात यह है कि बिष्टुपुर पुलिस भी इस कुत्ते की तलाश में लगी हुई है। चूंकि यह डॉग हाईप्रोफाइल डॉग है, ऐसे में उसका लापता होना पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है।पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेजघटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सीसीआर में बैठकर शहर के तमाम सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाला। यही नहीं सर्किट के सामने, जुबिली पार्क और कारोबारी के घर के पीछे लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। सीसीटीवी में डॉग कहीं नहीं दिखा।

गेट खुला रहा तो निकल गयापुलिस ने रूंगटा परिवार से बात की तो उनका कहना था कि उनके घर में गेस्ट आए थे। करीब 11.30 बजे गेस्ट गए तो गेट खुला रह गया और इस दौरान उनका डॉग बाहर निकल गया। उनके अनुसार डॉग कहीं दूर नहीं जाता था। आशंका जताई जा रही है कि कोई उसे कार या बंद गाड़ी में लेकर निकल गया होगा।बड़े-बड़े अधिकारियों का आवासराजीव रूंगटा बिष्टुपुर सर्किट हाउस एरिया स्थित 44 दिशा अपार्टमेंट में रहते हैं। सर्किट हाउस एरिया में डीसी, एसएसपी, एसडीओ, सिटी एसपी, रेल एसपी, डीएलसी जैसे अधिकारियों के भी आवास हैं। क्या कहती है पुलिसमामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन उसमें डॉग कहीं नहीं दिखा।

Posted By: Inextlive