सीसीटीवी से घाटों पर नजर, पूरी रात पेट्रोलिंग करेगी पुलिस
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : जिला प्रशासन की ओर से छठ पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत मजिस्ट्रेट व जवानों की घाटों व महत्वपूर्ण इलाकों में तैनाती के साथ, ट्रैफिक सिस्टम, फायर ब्रिगेड के अलावा मेडिकल टीम भी पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। इतना ही नहीं, सभी प्रमुख छठ घाट इस बार कैमरे की जद में होंगे। घाटों पर होने वाली हर गतिविधि पर पुलिस की निगाह रहेगी। ये सीसीटीवी कैमरे पुलिस के सीसीआर के सर्वर से जुड़े रहेंगे। ताकि पुलिस सीधे एक कमरे से घाटों की स्थिति को मानीटर कर सके। सीसीआर में बैठकर एडीएम विधि व्यवस्था सुबोध कुमार नजर बनाए रखेंगे।
मुस्तैद रहेगी टाइगर मोबाइलसिटी एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि सुबह अर्घ्य के समय लोग अपने घरों को बंद कर नदी या तालाब के किनारे अर्घ्य देने के लिए चले जाते हैं। उस समय खाली घर में चोरी की संभावना अधिक रहती है। ऐसी स्थिति से निबटने के लिए टाइगर मोबाइल टीमें खास इलाकों में पूरी तरह मुस्तैद रहेंगी। इसके अलावा सभी थाना क्षेत्र में तैनात सिटी मोबाइल तथा हाई-वे मोबाइल को भी गश्त में लगाया गया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि जब वह घाट पर जाएं तो पड़ोसी को अवश्य जानकारी देकर जाएं। यदि संभव न हो तो 100 डायल या संबंधित थाना में सूचना देकर जाएं। एसएसपी के अनुसार सभी थानेदार को निर्देश दे दिया गया है कि पुलिस के जवानों को सड़क के अलावा गली मोहल्ले में गश्ती कराएं।
10 घाटों पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ), धालभूम चंदन कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीम गठित कर दी गई है। ये टीमें शहर के दस छठ घाटों पर तैनात रहेंगी। 13 नवंबर को संध्या एक बजे से अंतिम समय तक व 14 नवंबर की सुबह प्रात: तीन बजे से अंतिम समय तक घाटों पर टीमें मौजूद रहेंगी। ---------- किन-किन घाटों पर रहेगी मेडिकल टीम - स्वर्णरेखा घाट, साकची - स्वर्णरेखा बालू घाट, साकची - स्वर्णरेखा घाट, भुईयांडीह - स्वर्णरेखा घाट, मानगो - दुमुहानी घाट, सोनारी - कपाली घाट, सोनारी - सतीघाट, कदमा - खरकाई घाट, बिष्टुपुर - बड़ौदा घाट एवं शिव घाट - सिविल सर्जन कार्यालय आज से बड़े वाहनों की नो एंट्रीछठ पर्व के मद्देनजर 12 नवंबर से 14 नवंबर तक शहर में वाहनों की इंट्री के समय में परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी जमशेदपुर के यातायात डीएसपी शिवेंद्र ने दी है।
ऐसा रहा ट्रैफिक सिस्टम - 13 नवंबर की सुबह 6 से 7 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन दोनों तरफ से चालू रहेगा। - 13 नवंबर की सुबह 7 बजे के बाद से 14 नवंबर की दोपहर तीन बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। - 14 नवंबर को दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन सिर्फ शहर से बाहर निकलने के लिए चालू रहेगा।