जरूरतमंदों में सामग्री का किया वितरण
जमशेदपुर (ब्यूरो) : दी मिलानी बिष्टुपुर के महिला सदस्यों द्वारा संचालित संस्था निवेदिता और श्रीलेदर्स के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सुदूरवर्ती गांव बोड़ाम के खोखरो के ग्रामीणों में गृहपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम में गांव के 51 परिवारों के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर दी मिलानी के महासचिव दीपांकर दत्ता उर्फ राजू दा की अगुवाई में जरूरतमंदों में कार्यक्रम आयोजित की गई। महिलाओं की संख्या थी अधिकग्रामीणों में महिलाओं की अधिक संख्या थी। 51 परिवारों में वस्तुओं का वितरण किया गया उनमें बाल्टी, मग, मसूर दाल, मूंग दाल, सरसों तेल, नमक, बिस्किट, चीनी, मोमबत्ती, माचिस, मुरी, चायपत्ती, गमछा, बेडशीट, साड़ी, टी-शर्ट, छाता, आलू, सर्फ, डेटॉल साबुन, डिटॉल लिक्विड, रूई, कॉपी, पेंसिल, रबर, लूडो, गांव के युवा लडक़ों के लिए फुटबॉल, जर्सी, लोअर, एवं महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड्स शामिल हैं। हुआ भव्य स्वागत
संस्था के सदस्यों के गांव में पहुंचने पर गांव की महिलाओं ने पारंपरिक तरीकों से सभी सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं मिलानी के महासचिव दीपांकर दत्ता ने सभी सदस्यों की ओर से ग्रामीणों को शारदीय दुर्गा पूजा बधाई दी और उनकी खुशहाली की कामना की।