0 से 50 किमी के लो¨डग किराए में 30 प्रतिशत की छूट
-रेलवे में कम दूरी की लो¨डग करने पर किराए में मिलेगी छूट
-माल की ढुलाई बढ़ने की उम्मीद, रोड से हो रही ढुलाई को किया जाएगा आकर्षितCHAKRADHARPUR: बरसात में रेलवे में लो¨डग बढ़ाने के लिए नई पॉलिसी की शुरुआत की गई है। नई पालिसी के तहत रेलवे ने माल ढुलाई का चार्ज कम कर दिया है। ऐसा करने से रेलवे में माल की ढुलाई बढे़गी। बारिश के मौसम में कम दूरी के लिए भी लो¨डग के साथ रियायत की सुविधा रेलवे दे रही है। इस नई पालिसी से रेलवे का मानना है कि रोड से ढुलाई होने वाले ट्रैफिक को रेलवे की ओर आकर्षित किया जा सकता है। रेलवे ने 0 से भ्0 किलोमीटर के लो¨डग किराए में फ्0 प्रतिशत की छूट, भ्क् से 7भ् किलोमीटर के लो¨डग किराए में क्0 प्रतिशत की छूट, 7म् से 90 किलोमीटर की लो¨डग किराए में भ् प्रतिशत की छूट एवं 9क् से क्00 किलोमीटर के बीच के लो¨डग किराए में किसी प्रकार की छूट रेलवे नहीं देगी।
लोडिंग किराए में छूट दूरी छूट 0-भ्0 किमी. फ्0 परसेंट भ्क्-7भ् किमी. क्0 परसेंट 7म्-90 किमी. भ् परसेंट 9क्-क्00 किमी. कोई छूट नहीं ऑपरे¨टग विभाग के रेलकर्मियों की ड्यूटी में बदलाव-डीआरएम के निर्देश पर सीनियर डीपीओ ने यह आदेश पत्र जारी किया
चक्रधरपुर रेल मंडल के ऑपरे¨टग विभाग में कार्यरत ग्रुप सी व डी रेलकर्मियों के ड्यूटी रोस्टर में बदलाव कर इसे लागू कर दिया गया है। अब ऑपरे¨टग विभाग में कार्यरत रेलकर्मी सुबह म् बजे से लेकर दोपहर ख् बजे तक, दोपहर ख् बजे से लेकर रात क्0 बजे तक और रात क्0 बजे से लेकर सुबह म् बजे तक आठ आठ घंटे की ड्यूटी करेंगे। डीआरएम राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर सीनियर डीपीओ डीएन दिग्गी ने ड्यूटी रोस्टर में बदलाव करने का आदेश जारी किया है। नए ड्यूटी रोस्टर से चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में ऑपरे¨टग विभाग में कार्यरत रेलकर्मियों में तालमेल बेहतर बनेगा। बेहतर आराम करने का समय रेलकर्मियों को मिलेगा, जिससे रात्रि ड्यूटी करने वाले रेलकर्मियों को खास सुविधा मिलेगी । सुरक्षा के ²ष्टिकोण से फायदा होगा। अब कर्मचारी मध्य रात्रि क्ख् बजे की जगह क्0 बजे तक अपने घर जा सकेंगे या रात क्0 बजे ड्यूटी आ सकेंगे।