CHAKRADHARPUR: दक्षिण पूर्व रेल मुख्यालय गार्डेनरीच कोलकाता के ¨प्रसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर (पीसीएमडी) डाक्टर मिहिर कुमार चौधरी ने गुरुवार को चक्रधरपुर रेल मंडल का दौरा किया। अपने इस दौरे में पीसीएमडी ने रेलवे अस्पताल का निरिक्षण किया और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों को दिशा निर्देश दिया। अपने इस दौरे से पीसीएमडी काफी संतुष्ट नजर आये। पीसीएमडी ने कहा कि रेलवे अस्पताल में डायलिसिस सेंटर एक प्रोपॉजल है। जिसें हम आउट सोर्स करते हुए पीपीपी मॉडल से संचालित करेंगे। उसके लिए जगह, इलेक्ट्रीसिटी, पानी दे देंगे। बाहर की डायलिसिस प्रोवाइडर हैं, वह आकर यहां पर जितने भी कीडनी के मरीज हैं, उसका डायलिसिस करेंगे। जिसको लेकर कुछ इंजीनिय¨रग कार्य बाकी है। वह हो जाएगा तो टेंडर प्रोसे¨सग कर देंगें।

तैयार है हॉस्पिटल

डॉ चौधरी ने कहा कि ब्लड स्टोरेज यूनिट को लेकर रेलवे अस्पताल पूरी तरह तैयार है। राज्य सरकार से अनुमति और लाईसेंस मिल जाने से शुरू कर देंगे। तकनीकी मामले में राज्य सरकार में कुछ समस्या है। जिस दिन लाईसेंस मिल जाएगा। ब्लड स्टोरेज यूनिट को लेकर हमारे तरफ से भी प्रोसेस किया जा रहा है। इसके अलावे रेलवे अस्पताल में बहुत जल्द नई डिजीटल एक्स रे मशीन भी लगाई जाएगी । मशीन लगाने को लेकर पेंपर वर्क किया गया है। पीसीएमडी ने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल सबसे ज्यादा राजस्व अर्जित करने वाला रेल मंडल है इसका सभी को गर्व है। ऐसे में उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है क्योंकि कर्मचारियों को स्वस्थ रखना और बनाना इसी रेल मंडल के चिकित्सा कर्मियों व डॉक्टरों का काम है। उन्होंने कहा की यह रेल मंडल काफी बड़ा है। वे दो दिनों तक चक्रधरपुर रेल मंडल के दौरे पर रहेंगे लेकिन इसके बाद भी निरिक्षण का कार्य पूरा नहीं हो पायेगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने चक्रधरपुर रेल मंडल को अपनी प्राथमिकता की सूची में रखा है और इस मंडल की स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था पर उनकी विशेष नजर है।

सेवा भावना से करें काम

पीसीएमडी ने अस्पताल के मेल फिमेल वार्ड से लेकर आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर, स्टोर, टेलीमेडिसिन सेंटर सहित सभी कक्ष की बारीकी से जांच की इस दौरान उन्होंने रेलवे अस्पताल के सीएमएस डॉ एसके मिश्रा से अस्पताल के व्यवस्था को लेकर अहम जानकारियां भी ली। उन्होंने अस्पताल के सभी डॉक्टर और चिकित्साकर्मियों से वार्ता भी की और चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली । अस्पताल के सभागार में उन्होंने सभी चिकित्साकर्मियों को संबोधित करते हुए सेवा भावना के साथ काम करने की अपील की। अस्पताल के निरिक्षण के बाद व्यवस्था देख पीसीएमडी संतुष्ट हुए। कुछ त्रुटियों को खत्म करने के लिए जरुरी दिशा निर्देश उन्होंने जारी किया। अपने निरिक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना वेक्सिनेशन सेंटर का भी जायजा लिया और व्यवस्था देख खुश हुए। मौके पर चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के सीएमएस डाक्टर एसके मिश्रा, डाक्टर एस सारेन, डाक्टर जी सोरेन, डाक्टर श्याम सोरेन, डाक्टर नंदनी सांडा, डाक्टर राजेश कुमार, डाक्टर पंकज कुमार सहित अस्पताल के दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive