सोनारी कम्युनिटी सेंटर अर्बन सर्विसेस सीएसआर टाटा स्टील की ओर से बुधवार को वेस्ट जोन कम्युनिटी सेंटर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का अयोजन सोनारी सेंटर बास्केटबॉल मैदान में किया गया.


जमशेदपुर (ब्यूरो): टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि रंजीत कुमार, मजिस्ट्रेट (वैक्सीनेशन) ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। पहला सेमी फाइनल धातकीडीह सेंटर और कदमा बॉयज क्लब, दूसरा सेमी फाइनल सोनारी कम्यूनिटी सेंटर और बिष्टुपुर सेंटर के बीच खेला गया। फाइनल मैच धातकीडीह सेंटर और सोनारी सेंटर के बीच हुआ। सोनारी टीम को हरा कर धातकीडीह कम्यूनिटी सेंटर ने विजेता का खिताब हासिल किया। कदमा ब्वॉयज क्लब तीसरे स्थान पर रहा।विजेताओं को पुरस्कृत कियासमापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी और ईस्ट सिंहभूम ओलंपिक, एसोसिएशन के सचिव बृजेश सिंह उपस्थित थे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान वेस्ट जोन कम्यूनिटी सेंटर के एरिया ऑफिसर बिरधान मरांडी, अभिषेक कश्यप, नवीन कुमार दास, चंद्र शेखर मुर्मू, प्रदीप मुखर्जी आदि उपस्थित थे। दिया गया सम्मान


प्रदीप मुखर्जी को बास्केटबॉल के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए अर्बन सर्विसेज ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। चैंपियनशिप को सफल बनाने में सोनारी सेंटर के खेल प्रशिक्षक दीपक कुमार शर्मा, श्रीमती किरण सिन्हा, श्रीमती सोनी कुमारी, श्रीमती अंबा बाई, संजीव दास, बसंत मुखी का योगदान रहा। रेफरी की भूमिका में मो। सैजैदा अहमद खान, विजय कुमार, जी नागेश राव, मो निजाम, रमेश कुमार, हरीश कुमार आदि रहे। देवाशीष घटक तीसरा ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 24 से

उधर, देवाशीष घटक तीसरा ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021 का आयोजन आगामी 24 से 26 दिसंबर तक पश्चिम बंगाल में आसनसोल स्थित दयानंद विद्यालय (हाई स्कूल) कैंपस में होगा। इसमें झारखंड ताइक्वांडो एकडेमी एंड सोशल एक्शन (जेटीएएसए) के 23 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इन खिलाडिय़ों में राज कुमार सिंह, आदित्य नाग, अंकित निस्म, कुंदन कुमार, सुहानी कुमारी, आदर्श सिंह, आकाशी पांडेय, आयुष पांडेय, उमा नायक, श्रृष्टि सिंह, विशाल मुंडा, अमन राय, हर्षित तिवारी, जय प्रकाश, प्रेम नाग, नील एवं बिट्टू आदि शामिल हैं। सभी खिलाडिय़ों को टी-शर्ट एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। शैक्षणिक भ्रमण के तहत सभी खिलाडिय़ों को मैथन डैम का भ्रमण कराया जाएगा। झारखंड ताइक्वांडो एकडेमी एंड सोशल एक्शन के निदेशक रवि शंकर ने टीम की हौसला आफजाई करते हुए खिलाडिय़ों को बेहतरीन प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं।

Posted By: Inextlive