आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन
-महिला जागृति मंच ने डीसी ऑफिस के बाहर दिया धरना
jamshgedpur@inext.co.inJAMSHEDPUR: महिला जागृति मंच ने सोमवार की सुबह डीसी ऑफिस के बाहर सतपाल सिंह और राजू सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। महिला जागृति मंच की अल्पना बोस ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों सितारामडेरा निवासी निरंजन सिंह के बेटे जोगेन्द्र सिंह पर शाम म् बजे आकाशदीप प्लाजा के पिछे राजेश्वर सिंह उर्फ राजू और सतपाल सिंह उर्फ सत्ते ने जानलेवा हमला किया गया था। हमले के बाद महिला जागृति मंच ने जिले के डीसी अमिताभ कौशल से राजू और सत्ते की गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया। उन्होंने कहा कि महिला जागृति मंच तब-तक प्रदर्शन जारी रखेगा, जब-तक दोनों आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ लेती। इस दौरान महिला जागृति मंच की ओर से प्रदेश महासचिव किरण कौर, प्रदेश सचिव जागरूक कौर, प्रदेश प्रवक्ता, गुडि़या सिंह समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।
------------ लालबहादुर शास्त्री जयंती समारोह मनेगाचित्रांश परिवार इस साल दो अक्टूबर को लालबहादुर शास्त्री जयंती समारोह मनाएगा। यह निर्णय टेल्को के सुमंत मुलगांवकर स्टेडियम में हुई चित्रांश परिवार की बैठक में लिया गया। बैठक का संचालन करते हुए अखौरी विजय कुमार ने संस्था के कार्यो व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। बताया कि संस्था के गठन का उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को विकास के मुख्य धारा से जोड़ना है। शास्त्री जयंती के मौके पर एक चित्रांकन प्रतियोगिता भी होगी, जिसमें समाज के बच्चों को शामिल किया जाएगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उस दिन सम्मानित किया जाएगा। बैठक में संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार दास, सचिव निशांत कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा, एके श्रीवास्तव, संतोष सहाय, अभिषेक कुमार, संजय, विवेक, संजय, दिनेश, लालटू, कौशल किशोर, रवि कुमार, कवि भूषण, वीएन प्रसाद, रत्नेश कुमार, सी। प्रसाद, अभय सिन्हा समेत काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।