धनतेरस को लेकर बर्तन बाजार खनकने को तैयार
जमशेदपुर (ब्यूरो)। बर्तन दुकानदार भी सामानों पर आकर्षक छूट ऑफर कर रहे हैं। इसके लिए बड़े और महंगे सामानों की खरीदारी पर छूट दिया जा रहा है। हालांकि छोटे दुकानदारों की ओर से किसी तरह की छूट का कोई प्रावधान नहीं है। इस कारण लोग बड़े दुकानों का ही रुख कर रहे हैं। हालांकि छोटे-मोटे सामानों की खरीदारी अन्य दुकानों से भी हो रही है। रविवार जैसी नहीं हुई भीड़इधर, इस साल पिछले साल के मुकाबले सामान की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण दुकानदार थोड़े मायूस हैं। उनका कहना है कि आज रविवार होने के नाते जैसी भीड़ होनी चाहिए थी वैसी भीड़ नहीं हो सकी। इसके अलावा सामान की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण भी मार्केट थोड़ा डाउन है। 10-15 प्रतिशत तक छूट
साकची स्थित स्टील सेल्स कॉरपोरेशन के नवीन काउंटिया ने कहा कि मार्केट रविवार के मुताबिक नहीं था। लेकिन अभी समय है और लोग आएंगे। वैसे कीमत बढ़ी हुई है, इस कारण लोगों का बजट बिगड़ गया है। धनतेरस पर हमारे यहां ब्रांडेड पर 10 से 15 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। इस दौरान लोगों का कांसा-पीतल के बर्तन पर ज्यादा जोर रहता है। इसका कारण है कि आगे छठ पूजा होती है और उसके हिसाब से ही लोग खरीदारी करते हैं।
सामान हुए महंगेसाकची डालडा लाइन स्थित सौरव इंटरप्राइजेज के विशाल कहते हैं कि ऑनलाइन का प्रभाव पड़ा है। सामान 50 से 75 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं। पिछले साल जो सामान 1700 से 1800 रुपए था उसकी कीमत अब 2400 हो गई है। कांसा, पीतल और स्टील महंगे हो गए हैं। पिछले साल से 20 से 60 प्रतिशत तक कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। इस साल मार्केट सही नहीं है। हालांकि हमारे यहां हर सामान की खरीदारी पर छूट दी जा रही है।विशाल, सौरव इंटरप्राइजेजमार्केट पहले की तरह नहीं है, लेकिन धनतेरस के दिन लोग खरीदारी तो करते ही हैं, इसलिए उम्मीद है कि मार्केट रहेगा। हालांकि महंगाई के कारण बिजनेस थोड़ा डाउन हुआ है।नवीन काउंटिया