करम महोत्सव आज भक्ति गीतों पर झुमेंगे श्रद्धालू
जमशेदपुर (ब्यूरो) : कुड़मी सेना की ओर से कल यानी रविवार 4 सितंबर को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में करम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। इसमें झारखंड सहित कई राज्यों के मंत्री सहित सांसद व विधायकों ने आने की हामी भरी है उक्त आयोजन की तैयारी का जायजा लेने आज संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र महतो गोपाल मैदान पहुंचे तथा इसे सफल बनाने पर संगठन के सदस्यों के साथ विचार विमर्श कियामुंडा समेत कई लोग आएंगे
शैलेंद्र ने बताया कि कल के आयोजन में बतौर अतिथि केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पश्चिम बंगाल के कुटीर उद्योग मंत्री श्रीकांत महतो, उड़ीसा की मंत्री बसंती हेंब्रम, स्थानीय सांसद विद्युत महतो, उड़ीसा से राज्यसभा सांसद ममता महंता आदि शामिल होंगे। कार्यक्रम हेतु स्टेज बनकर तैयार हो चुका है। महोत्सव की शुरुआत में करम डाल की पूजा की जाएगी, इसके बाद अतिथियों का स्वागत पौधा देकर होगा। यही नहीं, कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों को फलदार पौधे प्रदान किया जाएगा उन्होंने बताया कि लोगों को झूमर व करम गीत से रंजीत महतो एंड टीम (मनोहरपुर) झूमाएगी। यहां आने वालों की सहूलियत के लिए अपराह्न 2 बजे से गोपाल मैदान में ही नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन होगा। इस दौरान शैलेन्द्र के साथ अचिंतो महतो, जगन्नाथ महतो, शैलेन्द्र छोटे, बसंत महतो, संजय महतो, अशोक महतो, विशाल महतो सहित अन्य मौजूद थे।