सदर अस्पताल में मिले 2000 से अधिक डेंगू के लार्वा
जमशेदपुर : डेंगू व जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) का लार्वा जगह-जगह पनप रहा है। जिला मलेरिया व फाइलेरिया विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को भी अभियान चलाया गया। इस दौरान जुगसलाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), खासमहल स्थित सदर अस्पताल व सिविल सर्जन कार्यालय में एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग किया गया। सबसे अधिक सदर अस्पताल परिसर में दो हजार से अधिक डेंगू व जेई के लार्वा पाया गया। इसी परिसर में सिविल सर्जन डॉ। महेश्वर प्रसाद का भी कार्यालय है। वहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों के क्वार्टर के अंदर घरेलू फ्रीज में भी डेंगू का लार्वा मिला, जो चिंताजनक है। बड़े पैमाने पर डेंगू का लार्वा मिलने से विभाग अपना अभियान और भी तेज कर दिया है। स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि डेंगू का लार्वा साफ पानी में पलता है। इसलिए कूलर, टंकी के पानी को बदलते रहें। वहीं आस-पास के क्षेत्रों में पानी का जमाव नहीं होने दे। उसमें भी डेंगू का लार्वा पलता है। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ। एके लाल ने बताया कि डेंगू, जेई व चिकनगुनिया को लेकर सभी को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर के आस-पास के क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई करें।