डेंगू का डंक अभियान के तहत सिटी के कई वार्डों में नगर निकायों ने की फॉगिंग. आम लोगों ने अभियान की सराहना की कहा-अब कम होगा डेंगू का खतरा


जमशेदपुर (ब्यूरो): बारिश के मौसम में डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता है। डेंगू के फैलाव को रोकने और इससे बचाव के लिए दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की 'डेंगू का डंक.Ó इस अभियान के तहत अखबार में रोजाना डेंगू से बचाव और रोकथाम के उपायों पर आधारित जानकारी प्रकाशित की जा रही है, ताकि लोग इस बीमारी के प्रति जागरूक हो सकें। इस मुहिम को जमशेदपुर की नगर निकायों और आदित्यपुर नगर निगम का भी साथ मिला है, जिसने शहर में एंटी लार्वासाइडल स्प्रे और फॉगिंग की व्यवस्था की है। इसके तहत सोमवार को भी फॉगिंग की गई।डेंगू के मच्छरों पर हमला


सोमवार को मानगो नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न जगहों में फॉगिंग हुई। इसके तहत मानगो डिमना रोड स्थित दलमा एनक्लेव, कुम्हार पाड़ा के अलावा एनएच 33 पर बिग बाजार के पास और झारखंड कॉलोनी आदि क्षेत्रों में फॉगिंग कराई गई। नगर निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लगातार साफ-सफाई और फॉगिंग कराई जा रही है। इसके साथ ही एंटी लार्वा का भी छिड़काव किया जा रहा है। इस क्रम में जुगसलाई के विभिन्न वार्ड में फॉगिंग, आदित्यपुर नगर निगम द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव औऱ जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग कराई गई। जुगसलाई नगर परिषद की ओर से जुगसलाई गोशाला रोड में भी फॉगिंग की गई। इसका मकसद मच्छरों से लोगों का बचाव करना है। प्रभावी रहा फॉगिंग अभियान फॉगिंग के दौरान मानगो नगर निगम, जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी, जुगसलाई नगर परिषद, जुस्को और आदित्यपुर नगर निगम ने यह सुनिश्चित किया कि मच्छरों के पनपने के संभावित स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाए। हालांकि, फॉगिंग से मच्छरों की संख्या में कमी लाने में मदद मिलती है, लेकिन यह तभी प्रभावी होता है जब इसे नियमित रूप से किया जाए और साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जाए। आम लोगों की भूमिका अहमनगर निकायों और दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के इस संयुक्त अभियान की सफलता में नागरिकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। नगर निकायों ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखें, कहीं भी पानी जमा न होने दें, और मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। नागरिकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके घरों और आस-पास के क्षेत्रों में कोई भी जगह पानी जमा होने के लिए न छोड़ी जाए।फॉगिंग के तहत कवर किए गए इलाकेसोमवार को फॉगिंग अभियान के तहत जिन प्रमुख इलाकों को कवर किया गया, वे हैं:

1. दलमा एनक्लेव : मानगो-डिमना रोड स्थित दलमा एनक्लेव में जहां बारिश के दौरान जलजमाव की समस्या बनी रहती है। फॉगिंग के माध्यम से यहां मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने का प्रयास किया गया, ताकि डेंगू के फैलाव को रोका जा सके।2. कुम्हार पाड़ा - मानगो के कुम्हार पाड़ा इलाके में फॉगिंग के दौरान उन स्थानों पर विशेष ध्यान दिया गया जहां पानी का जमाव हो सकता है। यहां की गलियों में फॉगिंग के जरिए मच्छरों के पनपने की आशंका को कम किया गया।3. झारखंड कॉलोनी - एनएच 33 पर बिग बाजार के पास झारखंड कॉलोनी सिटी का घनी आबादी वाला इलाका है। यह भी डेंगू के खतरे से अछूता नहीं है। यहां की जल निकासी व्यवस्था की कमी के कारण जलजमाव की समस्या रहती है। नगर निगम ने इस क्षेत्र में फॉगिंग की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी और मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने का प्रयास किया।4. जुगसलाई गोशाला रोड - इस इलाके में फॉगिंग की गई, ताकि वहां मच्छरों के पनपने की आशंका को खत्म किया जा सके। क्षेत्र में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए निगम ने विशेष प्रयास किए हैं।

5. आदित्यपुर - आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया, जहां जलजमाव के कारण मच्छरों के पनपने की संभावना थी। इससे यहां मच्छरों की संख्या में कमी लाने का प्रयास किया गया।फॉगिंग की पहल से डेंगू के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी। यह प्रयास तभी सफल होगा जब हम सभी इसमें सहयोग करेंगे। सरकार की जिम्मेदारी के साथ-साथ हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम अपने घरों के आसपास पानी न जमने दें।अनमोल पोदार नगर निगम की ओर से फॉगिंग की प्रक्रिया सराहनीय है। यह कदम डेंगू के खतरे को कम करने में सहायक साबित होगा। हमें भी इस जागरूकता में योगदान देना चाहिए और अपने घरों के आसपास की सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।दिनेश शर्माफॉगिंग से डेंगू का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है। यह अच्छी पहल है, लेकिन इसे लगातार जारी रखना होगा। इसके साथ ही, हमें अपने घरों में साफ-सफाई और मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए।संजय
दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की ओर से चलाए गए डेंगू का डंक अभियान का मंगलवार को समापन होगा। इस मौके पर दैनिक जागरण कार्यालय में एक संवाद (परिचर्चा) का आयोजन किया गया है। दिन के 11.30 बजे से आयोजित इस परिचर्चा में शामिल होने के लिए हमें कॉल करें 9204577314 पर।

Posted By: Inextlive