Jamshedpur : सिंहभूम चैैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट सुरेश संथालिया ने सेंट्रल रुरल डेवलपमेंट मिनिस्टर से मुलाकात के दौरान स्पेशल इकोनॉमिक जोन बनाने जमशेदपुर में एयरपोर्ट के निर्माण एनएच 32 और 33 के कंडीशन में सुधार इस्टर्न-वेस्टर्न कॉरिडोर प्रोजेक्ट को शुरू करना सहित कई मांगें रखी गई.

इकोनॉमी से जुड़े कई मुद्दे उठाए गए
 सिंहभूम चैैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट सुरेश संथालिया ने मंडे को सेंट्रल रुरल डेवलपमेंट मिनिस्टर जयराम रमेश से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान जमशेदपुर में बिजनेस, इंफ्रास्ट्रक्चर, सोशल डेवलपमेंट और इकोनॉमी से जुड़े कई मुद्दे उठाए गए। मीटिंग को दौरान चैैंबर के सदस्य अशोक बियानी भी मौजूद थे।
उठाई गई कई मांगें
सेंट्रल रुरल डेवलपमेंट मिनिस्टर से मुलाकात के दौरान स्पेशल इकोनॉमिक जोन बनाने, जमशेदपुर में एयरपोर्ट के निर्माण, एनएच 32 और 33 के कंडीशन में सुधार, इस्टर्न-वेस्टर्न कॉरिडोर प्रोजेक्ट को शुरू करना सहित कई मांगें रखी गई। जिसमें लगने वाली इंडस्ट्रीज को सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी, इंकम टैक्स, वैट, स्टांप ड्यूटी जैसे टैक्सेज में छूट मिले। साथ ही कहा गया है कि उत्तराखंड द्वारा कई तरह की सुविधाएं दिए जाने से टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां अपने प्रोडक्शन फैसिलिटीज को पंतनगर शिफ्ट कर रही है, जिसकी वजह से टाटा मोटर्स की कई एंसिलियरीज बंद हो जाएंगी। इसके अलावा जमशेदपुर में एयरपोर्ट की जरूरत बताते हुए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के क्लियरेंस देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की गई है।
Medical college का रास्ता हो साफ
टाटा स्टील और मनीपाल अकेडमी फॉर हेल्थ एजुकेशन द्वारा सिटी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के प्रोजेक्ट की राह में आ रहे अड़चनों को दूर करने की मांग भी की गई है। मेमोरेंडम में कहा गया है कि एडीएमएच, एमएएचई और टाटा स्टील द्वारा शुरू किए जाने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट के साथ-साथ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से जरूरी अप्रूवल लेने की प्रक्रिया एडवांस स्टेज में है, लेकिन एमएएचई को एडीएमएच के साथ को-लीजी बनाने का मामला फंसा हुआ है। स्टेट गवर्नमेंट के पास पेंडिंग इस इश्यू को जल्द से जल्द सुलझाने की मांग की गई है। इसके अलावा जमशेदपुर से राजस्थान तक रेल लिंक शुरू करने की मांग भी की गई है।

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive