डीसी ऑफिस तीन दिन के लिए सील
JAMSHEDPUR: ईस्ट सिंहभूम के डीसी ऑफिस को सील कर दिया गया है। यह कदम डीटीओ ऑफिस में शुक्त्रवार देर रात तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उठाया गया है। डीटीओ ऑफिस में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डीसी ऑफिस को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है। अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल ने बताया कि डीसी आफिस में कोई कोरोना संक्त्रमित नहीं मिला है, लेकिन डीटीओ दिनेश कुमार रंजन समेत वहां के कर्मचारी यहां आते-जाते हैं, लिहाजा एहतियात के तौर पर डीसी आफिस को सील कर दिया गया है। हालांकि, डीसी आफिस परिसर में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पूर्व की भांति चल रही है। उपायुक्त कार्यालय के बाहर पत्र पेटी रखी गई है, जिसमें लोग आवेदन या शिकायत डाल रहे हैं।
चार जुलाई को डीसी ऑफिस पहुंची थी कोरोना की आंच किया गया था होम क्वांरटीनइससे पहले चार जुलाई को कोरोना की आंच डीसी आफिस पहुंची थी। तत्कालीन डीसी रविशंकर शुक्ला समेत डीसी ऑफिस के पांच कर्मचारियों को होम क्वारंटीइन किया गया था। इनमें उपायुक्त के निजी सहायक, तीन अनुसेवी और पीआरओ शामिल थे। इन सभी के जिला खनन पदाधिकारी मो। नदीम शफी के संपर्क में आने का अंदेशा था। एक दिन पहले जिला खनन पदाधिकारी डीसी ऑफिस गए थे। चूंकि वे संक्त्रमित हो चुके थे, इसलिए तत्कालीन रविशंकर शुक्ला ने सभी को फिलहाल घर में ही रहने का निर्देश दिया था। तीन दिन होम क्वारंटीइन में रहने के बाद डीसी समेत सभी कर्मचारी की रिपोर्ट निगेटिव आई, तब जाकर सभी लोग कार्यालय आने लगे।
सर्किट हाउस भी हुआ सील सर्किट हाउस को भी सील कर दिया। शनिवार की दोपहर करीब एक बजे जब सर्किट हाउस सील किया जा रहा था, तो वहां जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी व पोटका के विधायक संजीव सरदार समेत झामुमो के अन्य नेता थे। वहां झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन भी थे, लेकिन कुछ ही देर पहले निकल गए थे।