स्टूडेंट्स ने पर्यावरण को बचाने का लिया संकल्प
जमशेदपुर (ब्यूरो): दल ने दलमा वन्य जीव अभयारण्य में जंगली जानवरों के बीच रहकर उनके बारे में जाना और दलमा की पहाडिय़ों का भ्रमण करते हुए उसके शिखर तक का सफर तय किया।मानवता का पाठ सीखाइस दौरान छात्रों ने शहरी कारखानों के प्रदूषण से दूर प्राकृतिक वातावरण की ताजी हवा और उसके महत्व को महसूस किया। वहीं क्लब के सभी नए-पुराने सदस्यों ने हरित ऊर्जा की ओर कदम बढ़ाने और निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करने का संकल्प लिया। इस क्रम में क्लब के सदस्यों ने लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर मानवता का पाठ सीखा। ट्रैकिंग अभियान में करीम सिटी कॉलेज के रोट्रैक्ट क्लब के पूर्व अध्यक्ष धनंजय सिंह, अभिषेक, सहदेव, रोहित एवं अन्य सदस्य भी शामिल थे।एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
जमशेदपुर एनएसयूआई द्वारा अग्निपथ योजना के खिलाफ सिग्नेचर कैंपेन की शुरुआत की गई। इस अभियान में छात्राओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। सोमवार को जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्राओं द्वारा सिग्नेचर कैंपेन की शुरुआत की गई। एनएसयूआई रा'य संयोजक प्रभजोत सिंह राठौर ने बताया कि अब जमशेदपुर के विभिन्न कॉलेजों में सिग्नेचर कैंपेन की शुरुआत की जाएगी। नुक्कड़ नाटक से दिखाया क्या है बाल श्रम
विगत 2 जून को अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस था। इस ज्वलंत मुद्दे के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए लोयोला स्कूल के छात्रों ने आज असेंबली में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की। नाटक का शीर्षक था &टू टेल्स ऑफ वन सिटी&य। नाटक के जरिए ब'चों ने एक ही शहर के दो पूरी तरह से अलग बच्चों के जीवन के एक दिन को दर्शाया। इनमें से एक अमीर बिगड़ैल बच्चा और दूसरा, अपने भोजन का जुगाड़ करने के लिए कड़ी मेहनत करने वाला बच्चा। इस मार्मिक नाटक के माध्यम से ब'चों ने अपने साथियों को जागरूक किया कि वे कितने भाग्यशाली हैं कि वे संपन्न परिवारों से हैं और एक अच्छे स्कूल में पढऩे में सक्षम हैं। नाटक का निर्देशन सीनियर अंग्रेजी शिक्षिका अदिति रॉय ने किया था।