CHAIBASA: सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की सांसद गीता कोड़ा को शनिवार को दैनिक जागरण की ओर से नागरिक मांग पत्र सौंपा गया। चाईबासा शहर के डीपीएस इंटर कॉलेज एंड स्कूल परिसर स्थित जेपी आडिटोरियम में हुए इस यादगार समारोह में चाईबासा के प्रबुद्धजनों के समक्ष दैनिक जागरण जमशेदपुर के संपादक शशि शेखर व यूनिट हेड दिलावर साहू ने उक्त मांग पत्र सौंपकर सिंहभूम को एक नयी दिशा में ले जाने के लिए सांसद गीता कोड़ा का ध्यान आकृष्ट कराया। मालूम हो कि हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान दैनिक जागरण ने सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की नौ बड़ी लोक समस्याओं को 'पहला मुद्दा, पहला वोट' अभियान के तहत प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इनमें तीन स्थानीय, तीन राज्यस्तरीय, तीन राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे शामिल थे।

विकास को मिलेगी गति

स्थानीय लोगों की राय है कि यदि इन सभी नौ समस्याओं का निदान हो जाए तो सिंहभूम विकास पथ पर और आगे बढ़ जाएगा। इस आशा के साथ यह नागरिक मांग पत्र शनिवार को सांसद गीता कोड़ा को सुपुर्द किया गया ताकि वह संसद में इसे शिद्दत के साथ न सिर्फ उठाएंगी, बल्कि जिला प्रशासन, राज्य व केंद्र सरकार की मदद से इन समस्याओं के निदान के प्रति पहल भी करेंगी। मौके पर अपर उपायुक्त इंदू कुमारी, मुख्यालय डीएसपी अर¨वद कुमार और डीपीएस संस्थान निदेशक दीपेंद्र प्रसाद साव ने भी गीता कोड़ा के साथ मंच साझा किया।

इनकी रही मौजूदगी

चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, चाईबासा चेंबर के संस्थापक अनूप कुमार सुल्तानियां, सचिव मधुसूदन अग्रवाल, आनंद वर्धन प्रसाद, नितिन अग्रवाल, आदित्य विक्रम शारडा, ¨पटू अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार राम, झारखंड फेडरेशन ऑफ चेंबर एण्ड कॉमर्स इंडस्ट्रीज के कोल्हान उपाध्यक्ष विकास कुमार मिश्रा, पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष बजरंग लाल चिरानियां, कमल लाठ, चाईबासा मारवाड़ी सभा के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार दोदराजका,रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, अशोक कुमार पॉल, रमेश खिरवाल, हर्ष सुल्तानियां, अधिवक्ता राजाराम गुप्ता, प्रदीप विश्वकर्मा, दिनेश यादव सहित डीपीएस स्कूल की शिक्षिकाएं व 50 से ज्यादा छात्र-छात्राएं इस यादगार पल के गवाह बने।

Posted By: Inextlive