दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से &सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट&य कैंपेन संचालित हो रहा है.


जमशेदपुर (ब्यूरो): हेलमेट पहनने को लेकर सिटी के लोगों के लिए लगातार अवेयरनेस ड्राइव चलाया जाता है। इसी के तहत दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से &सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट&य कैंपेन संचालित हो रहा है। जिसमें हर दिन अलग-अलग एक्टिविटीज के माध्यम से पब्लिक को हेलमेट पहनने के प्रति अवेयर किया जा रहा है। डीजे आईनेक्स्ट की इस पहल को आम लोगों का भी समर्थन मिल रहा है। कैंपेन के अंतर्गत दूसरे दिन भी चौक-चौराहों का रियलिटी चेक किया गया। जहां टू व्हीलर चलाने वालों को हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई गई। रविवार को सिटी चौक-चौराहों पर यह ड्राइव चलाया गया। वहीं सोमवार को भी लोगों को इसके लिए प्रेरित किया गया, साथ शपथ भी दिलवाई गई। चौराहों पर ड्यूटी कर टै्रफिक पुलिस ने भी डीजे आईनेक्स्ट के इस प्रयास को सराहा।ली ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ
दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के &सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट&य अभियान के तहत सोमवार को जुगसलाई ट्रैफिक थाना एरिया में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से वाहन जांच अभियान के दौरान लोगों को ट्रैफिक सेफ्टी रूल्स के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलायी गई। सोमवार को इस अभियान में कई ऐसे लोग मिले, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था। कई तो हेलमेट में मोबाइल फंसाकर बात करते हुए चले आ रहे थे। वहीं कुछ कार चालक भी बिना सीट बेल्ट के ड्राइवर कर रहे थे। ऐसे लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने और बिना हेलमेट पहने बाइक न चलाने की शपथ दिलायी गई। इस मौके पर जुगसलाई ट्रैफिक इंस्पेक्टर संगीता कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान भी उपस्थित थे।काफी भीड़ रहती है इस रोड परजुगसलाई ट्रैफिक थाना के सामने का रोड काफी व्यस्त रहता है। इस रोड से हाथ, सुंदरनगर, परसुडीह सहित अन्य क्षेत्र के लोग साकची और बिष्टुपुर सहित अन्य जगहों के लिए आना-जाना करते हैं। ऐसे में पुलिस को इस रोड पर काफी मशक्कत करनी पड़ती है। जुगसलाई ट्रैफिक थाना के ठीक पहले से ही एक रास्ता अंदर की ओर जाता है, जो दूसरी ओर निकल जाता है। ऐसे में जुगसलाई की ओर से आने वाले लोग पुलिस को देख उस कच्चे रास्ते से भाग जाते हैं।

Posted By: Inextlive