हेलमेट पहनने और ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की शपथ
जमशेदपुर(ब्यूरो): दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के &सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट&य अभियान को लोगों का बेहतर सहयोग मिल रहा है। वे इस अभियान में खुलकर सहयोग कर रहे हैं। रविवार को गोलमुरी टिनप्लेट गोलचक्कर सहित विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से लोगों से सेफ्टी रूल्स को फॉलो करने की अपील की गई और उनसे शपथ पत्र भी भरवाया गया, जिसमें लोगों ने आगे से कभी भी बिना हेलमेट के ड्राइव न करने और मोटर व्हीकल एक्ट के सभी नियमों का पालन करने की शपथ ली।पकड़ रखा था हेलमेटट्रैफिक पुलिस जांच अभियान के दौरान ज्यादा लोग ऐसे मिले, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। कुछ तो ऐसे भी थे, जिन्होंने हेलमेट तो पहन रखा था, लेकिन उनके साथ बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति या महिला ने हेलमेट नहीं पहना था। कई तो ऐसे भी थे, जिन्होंने पीछे बैठकर हेलमेट हाथ में पकड़ रखा था।
हेलमेट में मोबाइल फंसा कर कर रहे थे बात
कुछ तो ऐसे लोग भी मिले जो बाइक या स्कूटी ड्राइव करते हुए जा रहे थे। उन्होंने हेलमेट भी पहन रखा था, लेकिन हेलमेट में मोबाइल फंसा कर बात करते हुए जा रहे थे, जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा था। इनमें से कई ऐसे भी थे, जिनका कहना था कि उन्होंने हेलमेट तो पहन रखा है। तब उन्हें बताया गया कि ड्राइव करते हुए मोबाइल पर बात करना भी ट्रैफ्क रूल्स का वॉयलेशन है। हालांकि उन्होंने अपनी गलती एक्सेप्ट की और आगे से इसे न दोहराने की बात कही।डिक्की ने निकालकर पहना हेलमेटएक स्कूटी सवार व्यक्ति ने तो पुलिस को देख स्कूटी रोकी, डिक्की से हेलमेट निकाला और पहन कर चलता बना। वहीं एक बुजुर्ग व्यक्ति ने तो हाथों में हेलमेट लटका रखा था और स्कूटी ड्राइव करते हुए चल रहे थे।पुलिस को देख रास्ता बदल रहे थे लोगजांच के दौरान कई ऐसे लोग भी मिले जो दूर से ही पुलिस को देख रास्ता बदल ले रहे थे। कई लोग तो पुलिस से बचने के चक्कर में रॉंग साइड में चले जा रहे थे, जो दुर्घटना की आशंका को बल दे रहा था। कुछ ऐसे लोग भी मिले जो पुलिस को देख बीच रास्ते में ही बाइक और स्कूटी मोडक़र भागने लगे थे। मौजूद पुलिस ने कहा भी कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे न करें एक्सीडेंट हो सकता है, लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।