jamshedpur bikethan news : जुनून और फिटनेस के नाम रहा संडे
जमशेदपुर (ब्यूरो): साइकिल पर हैरतअंगेज स्टंट, शानदार डांस परफार्मेंस से लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली। मौका था ओमनीजेल प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-16 मेगा इवेंट के आयोजन का। साइक्लिंग के दीवानों का कारवां 29 सितंबर की सुबह बिष्टुपुर स्थित दोराबजी टाटा पार्क से निकला। स्टूडेंट्स से लेकर सोसाइटी के एन्वायरमेंट फ्रेंडली हजारों लोग इस मेगा ईवेंट में शामिल हुए। चीफ गेस्ट हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता, स्पेशल गेस्ट जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने लैग ऑफ कर साइकिल रैली को रवाना किया। गेस्ट्स का वेलकम किया
कार्यक्रम के दौरान दैनिक जागरण जमशेदपुर के जीएम दिलावर साहू ने गेस्ट्स का वेलकम किया। फ्लैग ऑफ होते ही सभी स्टूडेंट्स जो अपनी साइकिल के साथ तैयार थे, एक साथ निकल गए। इस रैली में 2 किलोमीटर तक साइक्लिंग करते हुए युवाओं की टोली बिष्टुपर स्थित दोराबजी टाटा पार्क के गेट के पास से निकली जो लोयोला स्कूल, बेल्डीह लेक, कदमा गणेश पूजा मैदान के बगल से कदमा थाना और सरकार बिल्डिंग से जुस्को ऑफिस होते हुए वापस दोराबजी टाटा पार्क पहुंचकर समाप्त हुई। जहां सभी बच्चे फिर लकी ड्रा में शामिल हुए। फ्लैग ऑफ में हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता व जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल के साथ अनिल कुमार ऋषि, हैप्पी सिंह, डीके घोष, प्रमोद गोस्वामी, वैभव सेठी, मोहमद फहीम, मोहमद नईम, रूना आर कुमार, विकास सिंह, जय प्रकाश संघी और शौविक अग्रवाल, नागेन्द्र सिंह, ताहिर हुसैन, राजीव रंजन, नागेन्द्र सिंह, कर्मबीर सिंह व श्वेता सोनी, आशीष कुमार, सुरेंद्र प्रताप सिंह, रामचरण, नीरज सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। मंत्रीजी को याद आया बचपनलैग ऑफ से पहले हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने भी साइक्लिंग का लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा कि साईकिल चलाकर उन्हें उनका बचपन याद आ गया। साइक्लिंग काफी उपयोगी है। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समय निकाल कर साइक्लिंग जरूर करनी चाहिए। इससे आपका और पर्यावरण दोनों की सेहत ठीक रहती है। उन्होंने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की सराहना करते हुए यह काफी अच्छा प्रयास बताया है। इससे लोगों में साइक्लिंग को लेकर अवेयरनेस आएगी।लकी ड्रॉ से मिली साइकिल
बाईकथॉन में हर साल लकी ड्रा इसका सबसे ज्यादा आर्कषण का केंद्र होता है। इस बार भी लकी ड्रॉ में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स काफी उत्सुक दिखे। लकी ड्रा में साइकिल जीतने वाले बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। तीन लकी विजेताओं ने साईकिल जीती, वहीं एक दर्जन से अधिक लोगों को गिफ्ट हैंपर दिए गए। साइकिल जीतने वालों में हनी शर्मा, नंदिनी कुमारी और सूरज ठाकुर शामिल हंैं। साइकिल जीतने पर विजेताओं ने डीजे आईनेक्स्ट का आाार जताते हुए कहा कि बाइकथॉन में शामिल होकर काफी अच्छा लगा। अगले साल ाी इसका इंतजार रहेगा। इन्हें मिला गिफ्ट हैंपर दूसरी तरफ लक्की ड्रा में शामिल कुछ बच्चों को ओमिजेल ओर आदित्य विजन की ओर से गिट हैंपर भी दिया गया, जिसकी बच्चों ने काफी सराहना की। गिट हैंपर जीतनेवालों में रोहित कुमार, प्रेम गोस्वामी, प्रकाश कुमार, वैभव कुमार ऋतुराज किस्कु, नमन गोस्वामी शामिल हैं। मौके पर मौजूद अतिथियों ने बच्चों को साइकिल और गिफ्ट हैंपर देकर समानित किया।डांस, कविता पाठ की शानदार प्रस्तुति लक्की ड्रा के खत्म होने के बाद एसिड्स डांस एकेडमी के कलाकारों ने डांस की बेहतरीन प्रस्तुति दी। एक से बढक़र एक नागपुरी, बालीवुड गानों पर कलाकारों ने डांस की प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया। इससे समां खुशनुमा हो गया और लोग झूमने पर मजबूर हो गए। इसके साथ कई और परफॉर्मेंस हुए। कार्यक्रम के अंत में एसएस एकेडमी की प्रिंसिपल डॉ लता मानकर ने कविता की शानदार प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर मौके पर मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए और उनकी तालियों की गडग़ड़ाहट से इलाका गूंज उठा।
ये हैैं हमारे स्पांसर्सप्रेजेंटेड बाई-ओमनीजेलस्पांसर्ड बाय-एवन साइकिलबैंकिंग पार्टनर-एसबीआई इन एसोसिएशन विथ-रालसन टायर्स एजुकेशन पार्टनर-नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटीको-स्पांसर आदित्य विजन हिंद आईटीआईस्पेशल पार्टनर टाटा स्टील टाटा यूआईएसएलरीफ्रेशमेंट पार्टनर स्काईवे कॅरियर हब ऑसम अक्षर इंटरनेशनल स्कूल