जमशेदपुर: यूसिलकर्मी के खाते से उड़ाए 80 हजार रुपए
JAMSHEDPUR: साइबर अपराध थम नहीं रहा है। बुधवार को यूसिल कर्मी नरवा निवासी जयराम मुर्मू उनका शिकार हुआ। जयराम के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने मंगलवार को 80 हजार रुपये की निकासी कर ली है। अपराधियों ने रुपये को मानगो आजादनगर स्थित एटीएम से तीन बार में निकाला है। बुधवार को मामले की शिकायत करने साइबर थाना पहुंचे जयराम को वहां से भी लौटा दिया गया। थाना के बाहर खड़े एक सिपाही ने जयराम को यह कहते हुए बरगलाया कि दो लाख से ऊपर की रकम गायब होने पर ही साइबर थाना में मामला दर्ज हो पाएगा। सिपाही ने जयराम को स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराने की सलाह दी। जयराम ने बताया कि सोमवार को देर रात्रि एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को बैंक कर्मचारी बताते हुए उन्हें फोन किया था।
समझ नहीं पा रही पीडि़त
जयराम को यह समझ नहीं आ रहा है कि जब उनके पास बैंक का पासबुक और एटीएम कार्ड है, तो अपराधियों ने उनके खाते से रुपये की निकासी कैसे कर ली। रुपये गायब होने की जानकारी जयराम को तब हुई जब वे बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हाड़तोपा शाखा में अपना पासबुक अपडेट कराने पहुंचे। साइबर थाना में मामला दर्ज नहीं होने से निराश जयराम झामुमो नेता बहादुर किस्कू से मदद की गुहार लगाने पहुंचे।