JAMSHEDPUR: उलीडीह पुलिस ने जिला प्रशासन की ओर से जिला बदर किए गए अपराधी शंकी यादव को गिरफ्तार कर लिया है। एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा के रहने वाले शंकी यादव को शनिवार को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो शंकोसाई इलाके में घूम रहा था। पुलिस ने शंकी यादव को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

एमजीएम के बालीगुमा के रहने वाले शंकी यादव को जिला प्रशासन ने तड़ीपार कर दिया था। तड़ीपार होने के बाद भी शंकी यादव जमशेदपुर आता-जाता रहता था। इसकी जानकारी पुलिस को लग गई थी। इसके बाद पुलिस ने शंकीयादव की टोह में लग गई। उलीडीह थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार को मुखबिरों से शनिवार को सूचना मिली कि शंकी यादव शंकोसाई में मौजूद है। उलीडीह थाना प्रभारी ने सूचना से डीएसपी पटमदा विजय कुमार महतो को अवगत कराया। इसके बाद डीएसपी ने एमजीएम थाना प्रभारी, उलीडीह थाना प्रभारी और मानगो थाना प्रभारी की एक टीम बनाई। इसके बाद उलीडीह से दोपहर तकरीबन साढ़े 12 बजे शंकी यादव को धर दबोचा।

पहले भी धराएं हैं दो तड़ीपार

मानगो और एमजीएम थाना प्रभारी इसके पहले दो तड़ीपार अपराधियों को पकड़ चुके हैं। एमजीएम थाना प्रभारी ने उलीडीह के टैंक रोड निवासी बिट्टू शर्मा को और मानगो थाना प्रभारी ने अमरनाथ सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। ये दोनों अपराधी भी तड़ीपार थे। डीएसपी विजय कुमार महतो ने बताया कि मानगो, उलीडीह और एमजीएम थाना प्रभारी आपस में तालमेल बना कर बढि़या काम कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive